इस लेख में हम जानेंगे कि Facebook से Photo Download कैसे करे ? आज के समय मे हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में फेसबुक ज़रूर से होता है और हर दिन लाखों करोड़ो की संख्या में न्यू पोस्ट Facebook पर होती रहती है, जिसमे टेक्स्ट, फ़ोटो और वीडियो आदि भी शामिल होते है।
कभी कभी हम Facebook पर दिखाई देने Photos में से कुछ Pohots बहुत पसंद आ जाती है और हम उन Photos को Download करने का भी सोचते है लेकिन सही तरीका नही होने के कारण हम उन Photos को Download नही कर पाते है।

इसलिए आज हमने इस लेख में आपको Facebook से फ़ोटो डाउनलोड करने के 2 आसान तरीके बताए है जिनकी मदद से आप Facebook से कोई भी Photo को 1 मिनट से भी कम समय मे Download कर सकते हो।
Facebook से Photo Download कैसे करे ?
आज करोड़ो लोग Facebook का उपयोग करते है और वो लोग लाखों करोड़ो की संख्या में Photos अपलोड करते है और उनमें से कोई न कोई Photo हमे ज़रूर पसंद आ जाती है और हम उस Photo को Download करना चाहते है।
ज्यादातर लोग Facebook से कोई भी Photo Download करने के लिए किसी 3rd पार्टी App / वेबसाइट की मदद लेते है और वहाँ से हम अपनी पसंदीदा Photo को Download करते है, जिससे हमारा Time भी बहुत west होता है।
लेकिन यहाँ हमने आपको जो दो तरीके बताए है उनकी मदद से आप बिना किसी 3rd पार्टी App / Website के भी Facebook से Photo Download कर सकते है।
Facebook App से Photo Download कैसे करें
जी हाँ, हम Facebook App से भी किसी भी Photo को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, वो भी मात्र 1 मिनट में !
- सबसे पहले अपने Mobile में Facebook App को Open करे।
- अब Facebook में उस Photo को Open करे जिसे आप Download करना चाहते हो।
- फ़ोटो को खोलने के बाद आपको सबसे ऊपर Right Side में तीन डॉट्स दिखाई देंगे उन पर क्लिक करे।
- अब आपको एक Save To Phone का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
जैसे ही आप Save To Phone वाले Option पर क्लिक करोगे वो Photo आपके Mobile में Download हो जाएगी। और इस तरह आप Facebook App से कोई भी फ़ोटो को Download कर सकते हो।
Screenshot लेकर Facebook से image Download कैसे करें?
आज समय हर एक स्मार्टफोन यूजर Screenshot के बारे में जरूर से जानता है, अभी के समय मे Facebook से Photo Download करने का ये सबसे आसान व सरल तरीका है।
इस तरीके की मदद से आप कोई भी Photo मात्र 5 सेकेंड में Download कर सकते हो और Photo को Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook को Open करे।
- अब आप जिस Photo को download करना चाहते हो उसको Open करो।
- फ़ोटो Open होते ही उस फ़ोटो का screenshot ले लेना है।
ScreenShot लेते ही वो फ़ोटो आपके Mobile में Download हो जाएगी और Android Phone में ScreenShot लेने के लिए Volume Up और Power Button को एक साथ दबाना होता है।
इसके अलावा कुछ Phones में Home Button भी साथ मे दबाना पड़ता है। और ios में ScreenShot लेने के लिए हमे Home और Power Button को एक साथ दबाना होता है।
यह भी पढ़े - ● Photos बनाने वाला Apps ● Youtube से Video Download कैसे करे ? ● Tik Tok के Video Download कैसे करे ? ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे ? ● कोई भी Movie Downoad कैसे करे ?
इस तरह आप बहुत ही आसानी से बिना किसी App / Website के भी Facebook से Photo Download कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Facebook से Photo Download कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी Facebook से Photo Download करने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।