इस लेख में हम जानेंगे कि Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे हटाए. यह तो आपको पता ही होगा कि फेसबुक पर नया खाता बनाने के लिए हमे एक मोबाइल नंबर डालता है और हम में से ज्यादातर किसी कारणवश अपना फेसबुक पर दिया हुआ मोबाइल नंबर किसी ओर को दिखाना नही चाहते है. लेकिन हमे फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर छुपाने का तरीका पता नही होता है जिसके कारण हम अपना नंबर दूसरे से छुपा नही पता है.
इसलिए हमने यह लेख लिखा है जहाँ पर हमने Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे छुपाए व हटाए के बारे में विस्तार से बताया है. आप लोग इस तरीके का उपयोग करके मात्र कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल नंबर को फेसबुक से हटा पाओगे. यदि आप लोग अपना पुराण फेसबुक एकाउंट वापस पाना चाहते है तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हो. पुराना Facebook Account वापस कैसे लाए
Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे छुपाए
अपने फेसबुक एकाउंट से अपना मोबाइल हटाने के लिए आपको अपने Facebook खाते में लॉगिन करना पड़ेगा. साथ ही आपको अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड भी याद होना चाहिए उसके बिना आप मोबाइल नंबर नही हटा पाओगे. एक बार Facebook खाता Login कर लेने के बाद अपना मोबाइल हटाने के लिए इस तरीके को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook या FB Lite एप को Open करे और राइट साइड में तीन डॉट (मेनू आइकॉन) पर क्लिक करे.
2. अब Account Settings वाले बटन पर क्लिक करे.
3. इसके बाद में General बटन पर क्लिक करे.
4. अब यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई जो आपने फेसबुक पर खाना बनाते समय डाला था उस नंबर पर क्लिक करे.
5. आप जिस भी मोबाइल नंबर को हटाना चाहते है उसके नीचे दिए गए Remove Form Account वाले बटन पर क्लिक करे.
6. अब Account वेरिफिकेशन के लिए अपने फेसबुक खाते का पासवर्ड डाले और फिर Remove Phone वाले बटन पर क्लिक कर दे.
जैसे ही आप पासवर्ड डालकर Remove Phone वाले बटन पर क्लिक करोगे तो कुछ समय बाद Facebook से आपका Mobile Number डिलीट हो जाएगा. उसके बाद यदि कोई आपका प्रोफाइल ओपन करके देखेगा तो उसको आपका मोबाइल नम्बर नही दिखाई देगा.
यह भी पढ़े - 1. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 2. Facebook से photo download कैसे करे 3. 3000+ Latest Facebook Stylish Name For Boys & Girls
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे हटाए पसन्द आया होगा और आपने अपने फेसबुक खाते का मोबाइल नंबर आसानी से हटा लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे फेसबुक से मोबाइल नंबर हटाने से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि फेसबुक से अपना से मोबाइल नंबर कैसे छुपाए.
अपनी प्रतिक्रिया दें।