इस लेख में हम जानेंगे कि फेसबुक पर फेक एकाउंट रिपोर्ट कैसे करें. यह तो आप सब को पता ही होगा कि आज के समय मे Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है जहाँ करोड़ो लोग हर मिनट पोस्ट करते है और अपनी फीलिंग शेयर करते है. फेसबुक पर खाता बिल्कुल फ्री में बनता है जिसके कारण कुछ लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Fake Account बनाते है.
यदि आपको लगता है कि फेसबुक पर बना कोई अकॉउंट फेक है तो आप उसे आसानी से Report कर सकते है ताकि फेसबुक जल्द से जल्द उस खाते को हटा दे. लेकिन ज्यादा लोगो को नही पता है कि Facebook पर Report कैसे करे इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया कि नकली फेसबुक एकाउंट को रिपोर्ट कैसे करे.
फेसबुक पर फेक अकॉउंट को रिपोर्ट कैसे करे
आज के समय मे सकैमेर फेसबुक पर लोगो के साथ स्कैम करने के लिए फेक एकाउंट बनाते है. ऐसे में यदि आपको फेसबुक पर आपके दोस्त या किसी ओर व्यक्ति का फेक एकाउंट दिखाई पड़ता है तो आप नीचे दिए तरीके से उस फेसबुक एकाउंट को रिपोर्ट कर सकते है ताकि फेसबुक उस एकाउंट को डिलीट कर दे.
1. सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन करे.
2. अब आप जिस फेक एकाउंट को रिपोर्ट करना चाहते है उस एकाउंट की प्रोफाइल ओपन करे.
3. प्रोफाइल में आपको तीन डॉट (...) दिखाई देगी उन पर क्लिक करें.
4. अब Find Support and Report Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
5. यहाँ आपसे प्रोफाइल रिपोर्ट करने का कारण पूछा जाएगा जिसमे आप अपने हिसाब से कोई भी विकल्प चुन सकते है.
6. रिपोर्ट का कारण चुनने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दे.
सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते है कि एकाउंट रिपोर्ट हो जाएगा और यदि वो एकाउंट आपके फ्रेंड लिस्ट में होगा तो वो अपने आप फ्रेंड लिस्ट से हट जाएगा. अब फेसबुक टीम आपकी रिपोर्ट की जांच करेगी और जांच पूरी होने के बाद उस फेक एकाउंट को हटा देगी.
यह भी पढ़े - 1. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 2. Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे हटाए 3. पुराना Facebook Account वापस कैसे ओपन करें 4. Facebook से photo download कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख फेसबुक पर फेक अकॉउंट को रिपोर्ट कैसे करे पसन्द आया होगा और अब आपको फेसबुक पर एकाउंट रिपोर्ट करने का तरीका पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे फेसबुक एकाउंट रिपोर्ट से जुड़ा हुआ कोई ससवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि फेसबुक पर रिपोर्ट कैसे करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।