इस लेख में हम जानेंगे कि Facebook किस देश की कंपनी है और Facebook का मालिक है. दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसे ज्यादातर लोग शॉर्टफ़ोर्म में FB भी कहते है. आपने अपने जीवन मे कभी ने कभी Facebook का इस्तेमाल किया होगा या किसी को करते हुवे देखा होगा. फेसबुक इंटरनेट पर नए नए दोस्त बनाने व पुराने दोस्तों से वापस जुड़ने में मदद करता है जिसके कारण आज करोड़ो लोग फेसबुक इस्तेमाल करते है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Facebook कहा कि कंपनी है और Facebook का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Facebook किस देश की कंपनी है और Facebook का मालिक कौन है साथ ही हमने Facebook के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Facebook किस देश की कंपनी है
फेसबुक अमेरिका देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है. Facebook कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है जहां से इसकी देख भाल की जाती है. Instagram, Messenger, WhatsApp और Oculus VR यह सब फेसबुक के Brands है जिनमे से कुछ को Facebook ने खरीदा है और कुछ को स्वयं बनाया है.
वर्तमान समय में Facebook में 60,654 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है. विकिपीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में फेसबुक का कुल Revenue लगभग 85.97 billion US$ डॉलर था जो भारतीय रुपयों में कुल 63,84,35,57,22,000 रुपये होता है.
फेसबुक का मालिक कौन है

Facebook कंपनी के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है जिन्होंने 4 फरवरी 2004 को कैलिफोर्निया (UAS) में Facebook की स्थापना की थी. अभी के समय फेसबुक का मालिक भले ही मार्क ज़ुकरबर्ग है लेकिन Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes है इन सब ने मिलकर फेसबुक को बनाया है.
फेसबुक के प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म होने के साथ साथ एक प्रसिद्ध Adverting प्लेटफार्म भी है जहाँ से लोग अपने प्रोडक्ट व सर्विस के Ads Show करवाते है और Customers बढ़ाते है. Facebook पर कुल यूज़र्स 5 बिलियन से भी ज्यादा है लेकिन इनमें से 2.85 billion Monthly एक्टिव यूज़र्स है जो रोजाना फेसबुक का इस्तेमाल करते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Facebook किस देश की कंपनी है और Facebook का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Facebook एक अमेरिकी कंपनी है और Facebook के मालिक Mark Zuckerberg है इन्होंने 4 फरवरी 2004 में Facebook की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Facebook कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
यह भी पढ़े - 1. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 2. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है 3. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Facebook कहा कि कंपनी है और Facebook का मालिक कौन है.
Ruko main bata hoon Bhaya, Facebook mere village ki company hai, Just jocking 😂😂