Emoji meaning in Hindi:- हैलो दोस्तो स्वागत हैं Emoji से संबन्धित हमारे इस बहुत ही रोचक और सुंदर पोस्ट मे जहां मैं आपको इस पोस्ट मे Emoji kya hai? Emoji का मतलब क्या होता है और एमोजी का उपयोगा कहा कर सकते है।
Emoji meaning in Hindi
Emoji का मतलब क्या होता हैं असल मे emoji का हिन्दी उच्चारण भी इमोजी ही होता हैं, इसका कोई हिन्दी मे अर्थ नही बदलता हैं।
अब emoji के बहुत प्रकार होते हैं जैसे Whatsapp emoji, fb emoji और जीतने भी social media साइट हैं वह पर आपको एमोजी देखने को मिल जाती है।
2021 मे एमोजी का बहुत ही USE होने वाला है क्यूकी अब लोग Text से ज्यादा एमोजी भेजना पसंद कर रहे है।
Emoji क्या होता है?
हमारे इस प्यारी दुनिया मे बहुत सारे लोग रहते हैं अलग अलग स्थान पर अलग अलग भाषा का उपयोग किया जाता हैं लेकिन सभी भाषाओं का एक ही मतलब होता हैं की सामने वाले को समझ मे आना।
Emoji भी एक प्रकार का digital भाषा हैं जिसको हम अपने बात, फीलिंग को सामने वाले आदमी के साथ share करवा के उसे बताते है की आप क्या बोल रहे हैं क्या सोच रहे है और क्या महसूस कर रहे हैं।
Emoji मे E का मतलब होता हैं picture और moji का मतलब होता है letter
इस emoji का प्रयोग सबसे ज्यड़ा online digital site ऐसे whatsapp, facebook, twitter, Instagram....और तरह तरह के social media site पर use करते है।
आप अपने feeling को सामने वाले आदमी को एक emoji के मदद से समझा सकते है उसे बता सकते है, इसलिए आज emoji का use सबसे ज्यादा होने लगा हैं।
पूरी दुनिया मे 17 जुलाई को Emoji दिवस दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं।
Emoji का उपयोग कैसे करे ?
एमोजी का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं आप अपने मोबाइल फोन या कम्प्युटर से आसानी से emoji का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आप्क्प अपने keyborad मे एक emoji/sticker नाम का section होगा।
आपको emoji whatsap, facebook, insta... सभी जगह देखने को मिल जाएगा जहां से आप typing करते हैं वहीं पर आपको emoji का सेक्शन रहता हैं जिसको आप use कर सकते हैं।
Emoji के प्रकार
वैसे तो emoji या sticker के बहुत सारे प्रकार के होते हैं लेकिन मैं आपको कुछ प्रकार बताऊंगा जिसको आप आसानी से समझ सकते हैं ।
- स्माइलीज और लोग [ smileys & people]
- पशु और प्रकृति [animal & natural]
- क्रियाएँ से संबन्धित [Activity Related]
- प्रतीक का एमोजी [Sybool & sign]
- यात्रा संबन्धित एमोजी [Travelling]
- खाना से संबन्धित [food & drink]
- झण्डा [flags]
all emoji meaning in Hindi के इस पोस्ट मे हम अब सभी emoji के प्रकार को बारी से जानेंगे और सभी के emoji के sign को भी आपको बताएँगे।
1.स्माइलीज और लोग [ smileys & people]
मुंह खोले मुसकुराते हुए चेहरे - इस वाले एमोजी का प्रयोग हम जायदातार खुश होने के समय मे करते हैं।
मुँह खुला हुआ और आंखे बंद- इस प्रकार के एमोजी का प्रयोग हम जायदातार किसी के बात पर हसने के लिए करते हैं।
खुले मुँह के साथ- सबे ज्यादा use होने वाला यह emoji का प्रयोग हम किसी funny, comedy बात पर करते हैं।
रोने वाला एमोजी - अक्सर इस एमोजी का प्रयोग हम sad, रोने के लिए करते हैं जिससे हमारी emotion का पता चलता हैं।
थका हुआ चेहरा- इस emoji का प्रयोग हम किसीको टालने और थकावट बतलाने के लिए करते हैं।
संदिग्त चेहरे- अगर हमे कोई चीज के बारे मे पूरा पता न हो या उस चीज संदिग्त हो तो हम इस emoji का प्रयोग करते हैं।
चुप-चाप- किसी चीज के बारे मे न बोल्न अर्थात चुप रहना अगर इसको इंगित करना हैं तब आप इस वाले emoji का प्रयोग कर सकते हैं।
गुस्सा या सावधान- अगर आपको online गुस्सा दुखाना हैं या सावधान दिखाना हैं तब आप इस वाले एमोजी का प्रयोग कर सकते हैं।
डरा हुआ या आश्चर्य होना- अगर आप चैटिंग करते समय डरे हुए हैं या किसी बात से आश्चर्य हैं तब आप इस वाला एमोजी का use कर सकते है।
2.पशु और प्रकृति [animal & natural]
बंद मुँह बंदर, कुत्ता, बकरी, भेड़, मुर्गी, हिरण, शेर, बाघ, चीता, हाथी, तोता और न जाने ऐसे बहुत सारे emoji है जिसको आप use कर सकते हैं। ये सभी एमोजी तरह तरह के काम के लिए होता हैं। आप इसे topic के अनुसार use कर सकते हो।
3.क्रियाएँ से संबन्धित [Activity Related]
all emoji meaning in Hindi के इस पोस्ट मे अब बात करते हैं हम अगले emoji के टाइप्स की जो की है क्रियाए से संबन्धित।
इस वाले emoji का मतलब आप खुद इसके शब्द से समझ सकते हैं जैसे की activity, क्रियाए जैसे की हम daily life मे करते हैं।
हम अपने रोज मर्रा जिंदगी मे ऐसे बहुत सारे काम और fungtion करते हैं उसी को लेकर सारी sticker emoji भी बनाई गयी हैं।
आप इन सभी emoji का प्रयोग कर अपने क्रियाए को अपने दोस्तो और दूसरे लोगो जो की social media use करते हैं उन तक पहुंचा सकते हैं।
ये एमोजिस क्रियाए जैसे खेलना, काम करना, हसना, पढ्ना, टहलना, घूमना, झगड़ा करना, आदि सब चीजे जो हम करते हैं उसी को एक emoji मे बादल कर इसे बना दिया गया हैं आप नीचे ये image मे देख सकते है।
4.प्रतीक का एमोजी [Sybool & sign]
एमोजिस की इस दुनिया मे कमी नहीं हैं प्रतीक वाले एमोजिस भी आज कल इंटरनेट पर बहुत सारे देखने को मिलते हैं जैसे क्रॉस, लिफ्ट, रेड, ऑफ, डॉक्टर, हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, स्टेशन इत्यादि।
इन सब को एक sign के रूप मे एक emoji मे कन्वर्ट कर दिया गया हैं जिसको हम ऑनलाइन use करके इंका प्रयोग कर इन सारी चीजों के बार मे संकेत दे पाते हैं।
आप नीचे वाले इमेज को देख कर समझ सकते हैं की मैं किस प्रतीक का एमोजी [Sybool & sign] की बात कर रहा।
5.यात्रा संबन्धित एमोजी [Travelling]
आज कल हर कोई ट्रैवल करना चाहता हैं और करता भी कभी हम किसी काम के लिए किसी दूसरे जगह पर ट्रैवल करते हैं तो कभी ऐसे ही घूमने के लिए ट्रैवल करते हैं।
इसी यात्रा को लाकर social media पर ट्रैवल के लिए एक विशेस प्रकार के एमोजी का प्रयोग करते हैं जिसको हम यात्रा संबन्धित एमोजी [Travelling] कहते हैं
6.खाना से संबन्धित [food & drink]
मैं ये सब जो emoji को बता रहा हूँ ये सब Whatsapp emoji meaning in Hindi के रूप मे सर्च किया जाता है और Facebook emoji meaning in Hindi के रूप मे भी सर्च किया जाता हैं क्यूकी ज्यदतर लोग इनहि दोनों अकाउंट का use करते हैं emoji भेजने के लिए।
खाना से संबन्धित एमोजी का मतलब है की एमोजी जो की खाना को संकेत करे जैसे की कोई खाना या पीना और इसी को लोग आज कल बहुत use करते हैं।
7.झण्डा [flags]
दुनिया मे बहुत सारे देश है लेकिन जब हम online किसी दूसरे देश के लोग के साथ chat करते हैं तब हम इस emoji का उपयोग करते है।
जैसे की मैं भारत से हु और अमेरिका के किसी बंदे से chat कर रहा हूँ तो मैं उसको अपने देश के बारे मे जब बताऊंगा तो मैं अपने देश का झण्डा जो की तिरंगा हैं उसको use कर सकता हूँ।
इससे तो एक फायदा ये हैं की हम अपने देश के झंडे को और लोगो तक पहुंचा रहे हैं साथ मे दूसरा फाइदा ये हैं की हम भारत के झंडे का उपयोग से हम अपना पहचान बना रहे हैं की हम भारतिए हैं,
झण्डा [flags] एमोजी मे आपको दुनिया के लगभग सभी देश के झंडे का emoji/sticker मिल जाएंगे। नीचे image मे देख सकते हैं।
मैंने जीतने भी आपको emoji का इमेज दिखया है वो बहुत बहुत कम हैं आपको उससे ज्यादा emoji देखने को मिलेगा जब आप किसी social media पर इनका use करने जाएंगे। ?
एमोजीस कहाँ से download करें?
दोस्तो जो आप whatsapp, facebook, intagram और तरह तरह के जो जो भी social meida use कर रहे हैं उन सबे मे emoji का store दिया हुआ लेकिन अगर आप चाहते हैं की online internet से emoji को download या copy paste करने का तो आप वो भी कर सकते हैं।
नीचे मैंने एक वैबसाइट का link दिया हु जहां से आप हजारो की संख्या मे emoji को copy/download कर सकते हैं वो भी free मे।
अपना खुद का इमोजी कैसे बनाए?
दोस्तो क्या आप जानते हैं की आप अपना खुद का Emoji भी बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री अपने smartphone से बस आपको एक apps install करना हैं जिसके मदद से आप खुद से खुद का emoji बना कर share कर सकते हैं।
download mirror apps for create custome emoji
हमने क्या सीखा
दोस्तो हम इस meaning of emoji in Hindi के सुंदर पोस्ट के अंत मे चले आए हैं हमने इस पोस्ट के माध्यम से all emoji meaning in Hindi और emoji meaning in Hindi के बारे मे जाना।
दोस्तो एमोजी के बारे मे अगर आपको भी कुछ जनकारियाँ है तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए और आपका पसंदीदा एमोजी कौन सा है वो भी कमेंट मे जरूर बताए।
अपनी प्रतिक्रिया दें।