आज के टाइम में हर किसी के पास Andriod मोबाइल होता है और मोबाइल में ज्यादातर सुविधाओं का लाभ उठाने केे लिए हमारे पास एक गूगल खाता होनाा बहुत जरूरी है।
लेकिन ज्यादातर यूज़र्स के पास कोई गूगल खाता नही होता है जिसके कारण वो उन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। खासकर नए यूज़र्स के पास गूगल खाता नही होता है और उन्हें गूगल खाता बनाते समय बहुत सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
ज्यादातर यूज़र्स को तो शुरुआत में ये भी नही पता होता है कि Google खाता, Gmail id और Email Id एक ही होता है, जिसके कारण वो लोग एक से अधिक खाते बना लेते है। लेकिन कुछ समय बाद वो किसी ने किसी खाते के पासवर्ड भूल जाते है।
तो यदि आपको Gmail Id, email id या गूगल खाता बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।
Email क्या है?
Email का फूल फॉर्म यानी कि इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है। जिसका मतलब होता है कि इंटरनेट के माध्यम से किसी एक मैसज या मीडिया फ़ाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना।
जब हम इंटरनेट माध्यम से की मदद से किसी सूचना, सन्देश या डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजते हैं तो उसे Email कहते है।
आज के समय मे लगभग हर व्यक्ति के पास खुद की एक ईमेल आईडी है। यदि आपके पास अभी भी कोई ईमेल आईडी नही है तो इस लेख को पूरा पढ़कर आप अपनी खुद की Email id बना सकते हो।
ईमेल आईडी कैसे बनाए?
Email id बनाना बहुत ही आसान होता है और साथ ही ये एक दम फ्री भी होती है। आज हम आपको Google खाता बनाना सिखाएंगे, क्योंकि Google खाते को ही Gmail और Email id कहते है। जिसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान होता है।
तो ऐसे में यदि आपको अपनी Gmail Id, Email Id Banana hai तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, इसमे आपको Google खाता, Gmail Id और Email id कैसे बनाएं और email Id banane ka tarika की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है।
ईमेल आईडी बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है ?
यदि आपको अपनी Gmail, Email Id बनानी है, तो आपके पास दो चीजें होना बहुत जरूरी है।
- एक डिवाइस (मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर /टैबलेट )
- एक चालू इंटरनेट कनेक्शन।
यह भी पढ़े -
◆ Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? (5 तरीके)
◆ मोबाइल App कैसे बनाते है? (Complete Guide)
Email id कैसे बनाए ?
यहाँ हमने आपको मोबाइल से न्यू ईमेल आईडी बनाने के बारे मे जानकारी दी है पर सभी डिवाइस (मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर /टैबलेट ) में Email id बनाने का तरीका एक जैसा ही होता है, तो आप इस तरीके का उपयोग ककर सकते हो।
1. सबसे पहले आपके मोबाइल में जो भी ब्राउज़र है उसको ओपन कर ले, फिर Google.co.in वेबसाइट को ओपन कर ले और फिर Sign In पर क्लिक करे ।
2. अब एक नई विंडो ओपन होगी उसमे Cerate New account पर क्लिक करे।
3. एक नई विंडो खुलेगी, इसमे आपको ये सब जानकारी लिखनी है। सबसे पहले Frist Name लिखे, फिर Last Name लिखे, फिर अपना User Name (अपना पूरा नाम या कंपनी का नाम) लिखना है, फिर आपको अपना पासवर्ड बनाना है,
नॉट - आपके पासवर्ड में ये सब चीजें होनी बहुत जरूरी है।
- आपके पासवर्ड में 8 से ज्यादा अक्षर होने चाहिए।
- आपके पासवर्ड में एक Special Character (@%&*) होना चाहिए।
- आपके पासवर्ड का फॉर्मेट कुछ इस तरह का होना चाहिए topbharart@18
इसके बाद वही पासवर्ड वापस से डालना है और एक बात का ध्यान रखना की दोनों जगह का पासवर्ड एक समान होना चाहिए, इसके बाद में Next बटन पर क्लिक करे।
4. अब नई विंडो खुलेगी, इसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है और फिर Next बटन पर क्लिक कर देना है।
5. अब आपने जो मोबाइल नम्बर दिया है उस पर एक Otp आएगा, उस Otp को यहाँ पर दर्ज करें फिर Verify बटन पर क्लिक करे।
6. सबसे पहले अपनी जन्म तिथी चुने, फिर अपना Gender चुने उसके बाद में Next बटन पर क्लिक करे।
7. अब एक नई विंडो खलेगी, इसमे Skip बटन पर क्लिक करे।
8. एक नई विंडो ओपन होगी इसमे Skip पर क्लिक करते ही आपको Google की Terms & Conditions का पेज दिखाई देगा, इन सभी Terms & Conditions को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद में I Agree बटन पर क्लिक करे।
I Agree बटन पर क्लिक करते ही आप फिर से Google के होम पेज पर आ जाओगे, और आपकी Email id और Gmail id बनकर तैयार हो जाएगी।
यह भी पढ़े - ◆ फेसबुक से फ़ोटो Download कैसे करे?(2 तरीके) ◆ Whatsapp पर नई आईडी कैसे बनाए? (मात्र 2 मिनट में)
एक बात का हमेशा ध्यान रखना जब भी कोई आपसे आपकी Gmail id, Google खाता या Email Id मांगता है, तो आपको हमेशा "Username@gmail.com" इस तरह से बताना है।
नोट - अपनी Gmail Id, Google खाता और Email id का पासवर्ड कभी भी किसी के भी साथ शेयर नही करना चाहिए।
ईमेल आईडी कैसे इस्तेमाल करे ?
ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है, आप नीचे दिए Steps को फॉलो करके अपने मोबाइल में अपनी ईमेल आईडी लॉगिन कर सकते हो।
1. सबसे पहले आपके मोबाइल में जो भी ब्राउज़र है उसको ओपन कर ले, फिर Google.co.in वेबसाइट को ओपन कर ले और फिर Join या signin बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
2. अब आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे अपना Email address यानी कि ईमेल आईडी डाले और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे।
3. अब आपको फिर से एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डाले और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे।
जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी ईमेल आईडी आपके मोबाइल में लॉगिन हो जाएगी। और अब आप गूगल की बहुत सारी सेवाओ का आनंद उठा पाओगे।
ईमेल आईडी से जुड़ी जरूरी बातें
- एक मोबाइल नम्बर पर केवल एक ही ईमेल आईडी बनाए।
- ईमेल आईडी का पासवर्ड कही पर सेव या लिख करके रख ले, ताकि पासवर्ड कभी भूल न जाओ।
- ईमेल आईडी के पासवर्ड को कभी भी कही पर भी Account बनाते समय मत Use करें।
- ईमेल आईडी का पासवर्ड कभी भी किसी के साथ शेयर ना करे।
- अपनी ईमेल आईडी में 2 Steps वेरिफिकेशन जरूर से ऑन करके रखे।
- ईमेल आईडी की मदद से आप गूगल की सेवाओं जैसे - Youtube, Google Drive, Google Play Store, Google Keep, Google Docs, Google Chrome आदि का आनंद ले सकते हो।
- जीमेल के अलावा आप लोग Yahoo! Mail, Outlook, ProtonMail, Yandex Mail और Zoho Mail आदि की मदद से भी अपना ईमेल आईडी बना सकते हो।
हम उम्मीद करते है, की अब आपको Email id kaise banaye के बारे में पूरी जानकरी मिल गई होगी।
अगर इससे संबन्धित कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें वहाँ आपको उचित मदद किया जाएगा।
यह भी पढ़े - ◆ Mobile Games कैसे बनाते है? पूरी Guide ◆ Pubg Mobile गेम को अपने Computer में कैसे चलाए?
जय हिंद || जय भारत || वन्देमातरम