Email aur Gmail me kya antar hai। Email vs Gmail- दोस्तो आप सभी मे से Email या Gmail जरूर का नाम सुना जरूर होगा लेकिन क्या आप Email vs Gmail के बीच का संबंध जानते है।
इस पोस्ट मे हम Email kya hai और Gmail kya hai तथा Email aur Gmail me kya antar hai इन सभी टॉपिक को हम इस पोस्ट मे कवर करने वाले है तो चलिये शुरू करते है।
Email क्या है
ईमेल और जीमेल में अंतर जानने से पहले हमें सबसे पहले ईमेल क्या है साथ में जानते है की जीमेल क्या है तभी तो हमें समझ आएगा।
दोस्तो जब इंटरनेट का जामन नहीं था तो हम किसी संदेश यानि की मैसेज को डाक द्वारा भेजते थे हालांकि आज भी डाक की प्रकीया चालू है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम हो गया है।
हम पहले किस को कुछ सूचित या जानकारी देते थे तो एक पत्र मे लिखते थे और उसे डाक द्वारा भेज देते थे लेकिन आज Email वही पत्र का रोल निभा रहा है।
अगर आज मुझे किसी को कुछ संदेश भेजना है तो मैं उसे ईमेल कर दूंगा जो भी बात लिखना है उसको मैं उन सारी चीजों को ईमेल मे लिखके उसे इंटरनेट की मदद से उसके ईमेल पता पर भेज दूंगा।
Email का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक्स मेल होता है जिसको दुनिया का पहला ईमेल साल 1971 में अमेरिका के कैम्ब्रिज नामक स्थान पर रे टॉमलिंसन नामक इंजीनियर ने अपने एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर मे भेजा था।
ईमेल का तात्पर्य यही निकलता है की ईमेल आज की दूनया का एक ऑनलाइन पत्र भेजने का एक साधन है जिसको हम मोबाइल या कम्प्युटर से इंटरनेट की मदद से सेकंड मे भेज देते है।
Gmail क्या है?
दोस्तो ईमेल क्या है इसको जानने के बाद अब बात करते है जीमेल के बारे मे की जीमेल क्या है।
दोस्तो जैसे पत्र भेजने के लिए हमे डाक की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह ईमेल भेजने के लिए भी हमे एक साधन की जरूरत पड़ती है जिसे Gmail कहते है।
Gmail मे ही हम किसी email को भजते है अर्थात Gmail वो साधन है जिसके मदद से हम किसी ईमेल को बीएचजे सकते है। जीमेल के अलावा hotmail, Yahoo, माइक्रोसॉफ़्ट का भी भेजने का अपना अपना email भेजने का सर्विस है।
Gmail को 2004 मे बनाया गया था तथा इसे 2009 मे सार्वजनिक कर दिया गया था Gmail अभी गूगल के अधीन है और इस पर सारा controll Google का है।
Email aur Gmail me kya antar hai
- दोस्तो ईमेल मे हम पत्र लिखते है या किसी भी परकार के जानकारी नोटिस इत्यादि लिखते है और उसे जीमेल के मदद से भेज देते है।
- Email को को हम Gmal के अप्प्स या ब्राउज़र से भी भेज सकते है।
- Email और Gmail दोनों अलग अलग चिजे है इसका कोई comparison नहीं है।
- Email मे हम लिखते है जबकि Gmail से हम लिखे हुए email को भेजते है।
- Study Job Line - Government Job Preparation करने का बहेतरीन तरीका
- CD क्या है? DVD क्या है? CD DVD मे अंतर। CD in Hindi
- CO Full Form - CO क्या होता है और CO कैसे बने ? पूरी Guide (2020)
हमने क्या सीखा
दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से Email क्या है और Gmail क्या है तथा ईमेल और जीमेल मे क्या अंतर है उसको आसान भाषा मे जाना उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।
अगर पोस्ट पसंद आए तो share करना नहीं भूलिएगा और कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते है।