इस लेख में हम जानेंगे कि एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाए. Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा चैटिंग एप है जिसका इस्तेमाल आज के समय मे हर एक स्मार्टफोन यूजर करता है. हम में से ज्यादातर लोगों के पास 2 सिम होती है और हम दोनों सिम पर एक ही फोन में Whatsapp चलाना चाहते है. लेकिन व्हाट्सएप में ऐसी कोई सुविधा नही मिलती जिसकी मदद के एक फोन में 2 whatsapp खाते चलाए जा सके.
ऐसे में हमे अपने एक मोबाइल में 2 Whatsapp चलाने के लिए किसी 3rd पार्टी एप की मदद लेनी पड़ती है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका तरीका मालूम नही है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप चलाने का तरीका बताया है. इस तरीके की मदद से आप 2 से भी अधिक Whatsapp एक फोन में बहुत ही आसानी से चला सकते हो.
एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए
अपने फोन में एक साथ दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको किसी 3rd पार्टी एप की मदद लेनी पड़ती है. कुछ लोग अपने फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए GB Whatsapp और FM Whatsapp का इस्तेमाल करते है जो कि Whatsapp के ही Modded वर्जन है. इनके अलावा आप नीचे दिए गए तरीके की मदद से भी एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store से Parallel Space एप को डाउनलोड करके Open करे.
2. अब Add To Parallel Space बटन पर क्लिक करे.
3. इसके बाद Whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करे और फिर Add To Parallel Space वाले बटन पर क्लिक करे.
4. Whatsapp चालू करने के लिए Whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करे और Whatsapp ओपन करे.
5. अब अपने दूसरे नंबर से Whatsapp पर नया एकाउंट बना लीजिए.
इस तरह आप लोग बहुत ही आसानी से एक फोन में दो व्हाट्स एप चलाने वाला एप्प की मदद से अपने एक स्मार्टफोन में 2 Whatsapp चला सकते हो.
यह भी पढ़े - 1. Whatsapp status कैसे Download करे 2. Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाएँ 3. Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए 4. दूसरे का WhatsApp Message अपने फोन मे कैसे पढ़े
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए पसन्द आया होगा और आपने अपने फोन 2 व्हाट्सएप चलाना शुरू कर लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए.
अपनी प्रतिक्रिया दें।