इस लेख में हम जानेंगे कि 1 बिगा जमीन पर कितना लोन मिलता है. आज भारत भौगोलिक दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश है जहां ज्यादा लोग खेती करते है और अपना घर खर्चा चलाते है. मिडल क्लास परिवार अपना घर खर्चा निकालने में ही सक्षम हो पाते है ऐसे में ज्यादातर लोग अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अपनी जमीन पर लोन लेने का सोचते है.
ऐसे में सभी लोगो के मन मे एक सवाल जरूर से आता है कि आखिर 1 बिगा जमीन पर कितना लोग मिलता है. यदि आप भी अपनी जमीन पर लोन लेना चाहते है और 1 बिगा जमीन पर मिलने वाले लोन की कीमत जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. क्योंकि आज हमने यहा पर इस विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
1 बिगा जमीन पर कितना लोन मिलता है
जमीन पर मिलने वाले लोन की कीमत उस जमीन की असली कीमत पर निर्भर करती है. यदि वर्तमान समय मे आपकी 1 बिगा जमीन की कीमत 3 लाख है तो आपको 60 से 70% यानी 1 से 1.5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा. आपकी जमीन की कीमत जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही ज्यादा लोन मिलेगा.
जमीन की कीमत कैसे तय की जाती है
आपकी जमीन की असली कीमत वर्तमान समय मे चल रही जमीन की दर के साथ कुछ और कारणों को भी ध्यान में रखकर तय की जाती है. जो कि कुछ इस प्रकार से है.
1. यदि आपकी जमीन किसी शहर, सड़क या रास्ते के पास है तो उसकी कीमत दूसरी जमीनों के मुकाबले अधिक होगी.
2. आपकी जमीन पर यदि एक बड़ा व अच्छा घर बना हुआ है तो उस जमीन पर आपको काफी बढ़िया लोन मिलेगा.
3. मुख्यतः आपकी जमीन की कीमत उसकी लोकेशन देखकर ही तय की जाती है तो ऐसे में आपका जमीन जितनी बढ़िया जगह पर होगा आपको उतना ही अच्छा कीमत और लोन मिलेगा.
आपको बता दे कि भारत मे हर राज्य में 1 बिगा की साइज अलग होती है और जमीन की कीमत डर भी अलग अलग होती है. हमने यहा पर कुछ राज्यो की बिगा साइज के बारे में जानकारी दी है.
1. असम | 14400 वर्ग फ़ीट |
2. गुजरात | 17427 वर्ग फ़ीट |
3. बिहार | 27220 वर्ग फ़ीट |
4. हरियाणा | 27225 वर्ग फ़ीट |
5. हिमाचल प्रदेश | 8712 वर्ग फ़ीट |
6.झारखण्ड | 27211 वर्ग फ़ीट |
7.पंजाब | 9070 वर्ग फ़ीट |
8. मध्य प्रदेश | 12000 वर्ग फ़ीट |
9. उत्तराखंड | 6804 वर्ग फ़ीट |
10. उत्तरप्रदेश | 27000 वर्ग फ़ीट |
11. पश्चिम बंगाल | 14348 वर्ग फ़ीट |
राजस्थान राज्य में बिगा दो अलग अलग प्रकार का होता है एक पक्का बीघा और दूसरा कच्चा बिगा. दोनों की साइज और कीमत भी अलग अलग होती है. एक पक्का बिगा 27225 वर्ग फ़ीट का होता है और एक कच्चा बीघा 17424 वर्ग फ़ीट का होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक एकड़ में 1.6 बिगा होता है और 1 बिगा में 0.619 एकड़ होता है. और 1 हेक्टेयर में 4 बिगा होता है. नॉट - हर राज्य में बिगा कई साइज अलग अलग होती है तो यह आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते है.
यह भी पढ़े - 1. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है 2. Million, Billion और Trillion कितना होता है 3. पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है 4. अंधभगत किसे कहते है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख 1 बिगा जमीन पर कितना लोन मिलता है पसन्द आया और अब आपको 1 बिगा जमीन पर मिलने वाली लोन की कीमत के बारे में पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपके सवाल का जल्द से जल्द उतर देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करना ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर एक बिगा जमीन से कितना लोन मिलता है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।