केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 26 अगस्त, 2021 को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए ई-श्रम पोर्टल (E Shram Portal) लॉन्च किया गया है। आपको बता दें की श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस पोर्टल को लॉन्च करने का एकमात्र उद्देश्य देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का कल्याण करना है। मजदूरों के कल्याण हेतू देश की आजादी के सात दशक बाद इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों की एक National Database बनाई गई है जिसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूर Registration कर सकते हैं। Registration के बाद उन्हें एक Card मिलेगा जिसे E Shram Card के नाम से जाना जाता है। आज इस पोस्ट में हम आपको E Shram Card के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। इस पोस्ट में आप जानेंगे की ई-श्रम कार्ड क्या है और इस कार्ड से श्रमिकों को क्या लाभ होगा। तो चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं की E Shram Card kya hai?
ई-श्रम कार्ड क्या है?
ई श्रम एक ऐसा है जो असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले किसानों को E Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त होता है। इस कार्ड के माध्यम से सरकार के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। E Shram Portal में रजिस्ट्रेशन करने के बाद श्रमिकों की Details Portal के Database में दर्ज कर ली जाती है ताकि भविष्य में उन्हें लाभ प्रदान की जाय।
यह भी पढ़े - Free Fire रिडीम कोड Today
ई-श्रम पोर्टल देश के सभी असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को सुविधाजनक बना देगा। आपको बता दें की इस पोर्टल को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, भूपेंद्र यादव ने 24 अगस्त, 2021 को शुरू किया था। इस पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य यह है की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की डिटेल्स सरकार के पास रहे है और श्रमिकों को लाभ पहुंचाया जाए।
देश में लगभग 44 करोड़ ऐसे श्रमिक हैं जो Private Sector में काम कर रहे हैं। 18 साल से ऊपर के को8 भी श्रमिक E Shram Portal पर E Shram Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए और भी Eligibility criteria हैं जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे की E Shram Card के लिए आवेदन कैसे करें। लेकिन इससे पहले आइए हम E Shram Card के लाभ पर चर्चा करते हैं।
ई-श्रम कार्ड से किसे लाभ होगा?
जैसा की मैने बताया की E Shram Portal असंगठित श्रमिकों का एक Database है। अब सवाल यह उठता है की इसमें कौन कौन से लोग शामिल होंगे। तो नीचे असंगठित श्रमिकों की कुछ Categories दी गई है जो E Shram Database में शामिल हो सकते हैं।
- वैसा श्रमिक या Labour जो किसी चीज (घर, सड़क, आदि) का निर्माण करता हो।
- गेस्ट वर्कर, जो किसी अन्य स्थान पर जाकर काम करते हों।
- गिग विक्रेता, जो किसी Platform पर कुछ शुल्क देकर ग्राहक प्राप्त करते हैं और उन्हें सर्विस देकर पैसे अर्जित करते हैं।
- घरेलू नौकर
- किसान
इसके अलावा भी अन्य असंगठित श्रमिक हैं जिन्हें E Shram Portal से लाभ प्राप्त हो सकता है।
E Shram Card के कौन कौन से लाभ हैं?
सरकार जब भी कोई योजना चलाती है तो उसका मकसद होता है जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना। कई बार ऐसा होता है की इन योजनाओं का लाभ उन सभी लोगों को नहीं मिल पाता है जो असल में इसके हकदार हैं। इसी वजह से केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा इस E Shram Portal का शुभारंभ किया गया है ताकि असंगठित श्रमिक इस पोर्टल पर Registration करें और सभी असंगठित श्रमिकों का एक Database सरकार के पास रहे।
यदि आप E Shram Portal पर आवेदन करते हैं तो आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं:
- E Shram Portal पर अप्लाई करने के बाद आपको Government के तरफ से एक EShram Card प्राप्त होगा जिसपर एक Unique Identification Number लिखा होगा। यह Card इस बात का प्रमाण होगा की आपका नाम E Shram Database में शामिल हो गया है।
- E Shram Portal पर Registration करके आप एक साल तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। एक साल तक इसकी प्रीमियम सरकार द्वारा अदा किया जाएगा।
- भविष्य में कई ऐसे योजना जारी किए जा सकते हैं जिससे E Shram Card वाले श्रमिकों को अधिक लाभ हो।
- यदि सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहती है तो E Shram Card के जरिए मजदूरों तक पहुंचा सकती है।
- इससे असंगठित श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।
- आने वाले समय में हो सकता है की सरकार श्रमिकों के बच्चे को छात्रवृत्ति प्रदान करे।
- हो सकता है E Shram Card वाले श्रमिकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन में कुछ बढ़ोतरी की जाय।
- सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर श्रमिकों को आवास प्रदान कर सकती है।
- E Shram Card के जरिए श्रमिकों को कम ब्याज पर लोन भी दिया जा सकता है।
अभी तक मैंने E Shram Portal के लाभ के बारे में बताया। आइए अब हम E Shram Portal पर Apply करने के लिए क्या क्या पात्रता निर्धारित की गई है इसपर विचार करते हैं।
E Shram Card Eligibility Criteria
सरकार जब भी कोई योजना जारी करती है तो उसके लिए एक पात्रता मानदंड निर्धारित करते है। तो उसी तरह E Shram Card के लिए अप्लाई करने हेतु भी कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार हैं।
- श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाला होना चाहिए।
- श्रमिक की उम्र 16 वर्ष और 59 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- यह सुनिश्चित होना चाहिए की श्रमिक Income Tax न देता हो।
- यह सुनिश्चित होना चाहिए की श्रमिक EPFO और ESIC का सदस्य नहीं हो।
E Shram Card Apply करने के लिए कौन कौन से Documents आवश्यक है?
E Shram Card के लिए अप्लाई करने हेतु निम्नलिखित Documents आवश्यक हैं:
- Aadhar Card
- Address Proof
- Bank Passbook
- Education Qualification के लिए Mark Sheet साथ रखें।
- Passport Size की Photo
- Mobile Number
क्या Students ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?
सरकार के योजना के अनुसार E Shram Card केवल असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए है। वैसे श्रमिक जिनकी उम्र 16 वर्ष और 59 वर्ष के बीच हो, अथवा वह इनकम टैक्स नहीं देता हो। इसके अलावा ईपीएफओ (EPFO)या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं हो तो वह निश्चित रूप से ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।
जब बात स्टूडेंट्स की आती है तो आपको बता दें की वैसे Students जिनकी उम्र 16 वर्ष से अधिक है, वे भी E Shram Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
- ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले E Shram Portal eshram.gov.in पर जाएं।
- Register on E Shram पर क्लिक करे।
- अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड से Linked हो।
- Captcha फिल करें और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
- अपना आधार Number टाइप करें और उसके बार I Agree वाले बॉक्स को टिक करें।
- अगले Screen पर आपके सामने E Shram Registration Form खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स डालनी है। इसके बाद अपना Photo Upload करना है। इसके बाद Registration की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अगले Screen पर E Shram Card का PDF दिखाया जायेगा। इस Card को Print करके अपने पास रख लें।
यह भी पढ़े - 1. भारत में कितने राज्य है व उनकी राजधानी क्या है 2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौनसा है और उसकी जनसंख्या 3. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है 2021 में 4. भारत की जनसंख्या कितनी है 2021 में
इस पोस्ट में हमने E Shram Card क्या है और ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बताया। आशा करता हूं की आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी से मदद मिली होगी। यदि आपने यह पोस्ट को पसंद किया तो इसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। और यदि आप इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अपनी प्रतिक्रिया दें।