इस लेख में हम जानेंगे कि किसी दूसरे का Whatsapp Message कैसे पढ़े अपने फोन में. आज के समय मे हर एक स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का उपयोग करते है जिसके कारण Whatsapp एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है. हम जब भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है तो हम में से ज्यादातर लोगो के मन मे एक सवाल जरूर से आता है कि हम किसी दूसरे का whatsapp Chat अपने फोन में कैसे पढ़ सकते है.
आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने दूसरे का whatsapp Message कैसे पढ़े इसका तरीका बताया है. इस तरीके की मदद से आप अपनी Girlfriend / Boyfriend या किसी का भी whatsapp chat read कर सकते हो वो भी अपने फोन / कंप्यूटर में.

यह तरीका हमने केवल Education के Purpuse व आपको इसके बारे मेंजानकारी देने के लिए बताया है. इस तरीका का गलत इस्तेमाल करने पर Cyber क्राइम के तहत आपको जेल भी हो सकती है.
दूसरे का Whatsapp Message कैसे पढ़े अपने फोन में
यदि आप किसी दूसरे का Whatsapp चैट अपने फोन में पढ़ना चाहते है तो उस व्यक्ति का फोन आपके पास होना चाहिए और उस फोन में इंटरनेट भी होना चाहिए. उसके बाद उस फोन की Whatsapp chat अपने फोन में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Whatscan for whatsApp एप को डाउनलोड करे.
2. अब एप को ओपन करे और अपनी पसंदीदा भाषा व पासवर्ड का चयन करें.
3. एप को सेटअप करने के बाद आपको एक QR Code दिखाई देगा उसी कॉड की मदद से आप दूसरे का व्हाट्सएप मैसेज अपने फोन में पढ़ पाओगे.

4. अब आप जिस व्यक्ति का व्हाट्सएप चैट पढ़ना चाहते है उसके फोन में Whatsapp ओपन करे, फिर मेनू बटन पर क्लिक करके Whatsapp Web के ऑप्शन पर क्लिक करे.

5. Whatsapp web पर क्लिक करते ही उस मोबाइल का कैमरा खुल जायेगा, अब आपको फोन में जो QR Code दिख रहा था उसे इस कैमरे से scan करे.

6. QR Code स्कैन करते ही आपके फोन में उस व्यक्ति का व्हाट्सएप दिखने लगे जाएगा जिसका Whatsapp Message आप पढ़ना चाहते है.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से किसी दूसरे का Whatsapp Message अपने फोन में पढ़ सकते हो. इस तरीके की सबसे खास बात यह है कि आप इसमे चैट पढ़ने के साथ किसी को मैसेज भी भेज सकते हो. लेकिन ध्यान से जैसे ही आप दूसरे का व्हाट्सएप पढोगे उसके फोन में एक नोटिफिकेशन चला जायेगा कि उसका Whatsapp Web ऑन है.
यह भी पढ़े - 1. Whatsapp Group कैसे बनाए 2. Whatsapp ग्रुप कैसे डिलीट करे 3. एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए
किसी दूसरे का Whatsapp Message अपने Computer में कैसे पढ़े
यदि आप अपने कंप्यूटर की मदद से किसी दूसरे का व्हाट्सएप मैसेज पढ़ना चाहते है तब भी आपके पास उस व्यक्ति का स्मार्टफोन होना ही चाहिए जिसके Whatsapp चैट आप पढ़ना चाहते है. एक बार फोन हाथ लगने के बाद आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में web.whatsapp.com वेबसाइट को ओपन करे.
2. वेबसाइट ओपन करते ही आपको एक QR कोड दिखाई देगा, जहाँ QR Code स्कैन का तरीका भी बताया हुआ होगा.

3. QR कोड स्कैन करने के लिए उस व्यक्ति के फोन में Whatsapp ओपन करें जिसका आप व्हाट्सएप चैट पढ़ना चाहते है.
4. Whatsapp ओपन करने के बाद मेनू बटन पर क्लिक करके Whatsapp Web ऑप्शन पर क्लिक करे और कंप्यूटर में दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन करे.

QR Code स्कैन करते ही उस व्यक्ति का Whatsapp आपके कंप्यूटर में खुल जायेगा. अब आप बहुत ही आसानी से उस व्यक्ति का whatsapp चैट अपने कंप्यूटर में पढ़ सकते हो साथ ही अपने कंप्यूटर से ही उसके व्हाट्सएप से मैसेज भी भेज सकते हो.
दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे बिना फोन लिए ?
आप में से ज्यादातर लोग बिना मोबाइल लिए दूसरों का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ना चाहते है लेकिन यह जानकर आपको काफी दुख होगा कि बिना दूसरे का मोबाइल टच किये Whatsapp मैसेज पढ़ पाना बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि किसी दूसरे का मोबाइल कंट्रोल करने व देखने के लिए आपको उसके मोबाइल में कोई न कोई Spy एप डालना पड़ेगा और ऐसा करने लिए उसका फोन आपके पास होना ही चाहिए.
यह भी पढ़े - 1. Whatsapp status कैसे Download करे 2. Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाएँ 3. Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए 4. बिना नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाये
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख किसी दूसरे का व्हाट्सएप मैसेज कैसे पढ़े अपने फोन में जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि दूसरे का whatsapp Message अपने फोन में कैसे पढ़ते है. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर किसी दूसरे का Whatsapp Message अपने फोन में कैसे पढ़ते है.
Aapane bahut badhiya jankari di hai
Thanks
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली जा घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥
धन्यवाद !! आप हमारी टीम से 7357818317 (व्हाट्सएप) पर बात कर सकते हो और बैकलिंक ले सकते हो.
Kya gb whatsapp end to end encrypted h kya isme video call aur kuchh bhi bhejna safe hoga
जी हाँ, बिल्कुल सेफ है
बहुत ही अच्छी जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध कराने के लिए लेखक आपका धन्यवाद!
शुक्रिया