आज की इस लेख में मैं आपको Dropshipping Business क्या है और इसकी शुरुआत कैसे करे? इसके बारे में आपको जानकारी दूंगा तो अपनी सीट की पेटिया बांध लीजिये और इस पोस्ट के सफर का आनंद लीजिये अंत तक।

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नस क्या है?
Dropshipping Business असल मे एक ऑनलाइन होता है जहां पर आपको कोई सामान बेचने पड़ता है।
आपको Dropshipping के लिए वेबसाइट बना कर वहां पर समान को बेचना पड़ता है लेकिन वो समान आपका नही होगा वो आपके द्वारा पार्टनरशिप किये हुए ब्रांड का हो सकता है या किसी ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट इत्यादि का हो सकता है।
अगर सीधी भाषा मे Dropshipping का अर्थ समझें तो इसमें आपको दूसरे कंपनी या साइट के समान को अपने साइट के जरिये बेचना पड़ता है।
Dropshipping का मतलब है की खुद के साइट पर दूसरे का product बेच कर उससे कुछ commssion कमाना।
हर एक समान बेचना पर आपको हर एक समान का कुछ हिस्सा मिलता है कमीशन के रूप में। मुझे उम्मीद हैं की अब आपको dropshipping meaning in hindi के बारे मे पता चल गया होगा।
इसे भी पढे:- > Fiverr से पैसे कैसे कमाए? > डाटा एंट्री कैसे करे? > ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके?
ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नस शुरू कैसे करे?
- सबसे पहले आपको Ecommerce साइट के बिज़नस स्ट्राजेटी को जानना होगा और उसको बढ़िया ढंग से समझना होगा।
- आपको Dropshipping Business स्टार्ट करने के लिए एक साइट भी बनानी पड़ेगी जहां पर आप प्रॉडक्ट को लिस्ट कर सकेंगे। इसके लिए आपको Shopify.com नामक एक वैबसाइट है जो आपको ड्रॉप शिप्पिंग बिज़नस के लिए ड्रॉपशिप्पिंग वैबसाइट बनाने में मदद करती है और आपको एक ऑनलाइन स्टोर प्रदान करती है जहाँ पर ऑर्डर प्लेस किया जाएगा।
- जिस प्रकार आप WordPress या Blogger पर अपनी वैबसाइट बनाते हैं उसी प्रकार आप Shopify के मदद से अच्छा और रेस्पोंशिव Dropshipping वैबसाइट बना सकते हैं यहीं से आपको वैबसाइट से संबन्धित जरूरी चिजे जैसे थीम, प्लगिन, डाटा बेस, इत्यादि मिल जाएंगे।
- यहाँ जब आप वैबसाइट बना लेते हो तो आपको यहाँ पर प्रॉडक्ट को इम्पोर्ट करना होगा अर्थात किस किस समान को आप सेल करना चाहते हो अपनी साइट पर दिखाना होगा।
- आपको amazon और Flipkart जैसे कंपनियो से जुड़ना होगा और उनके प्रॉडक्ट को सेल करना होगा। इन सभी कंपनियो के सेलर अकाउंट ओपेन करके आप इनसे जुड़ सकते हैं।
Shopify पर स्टोर कैसे शुरू करे?
- सबसे पहले Shopify पर sign in कीजिये उसके बाद अपना अकाउंट बनाइये।
- उसके बाद आप सप्लायर से संपर्क करके आप क्या बेचना चाहते हैं जैसे चीजों के बारे मे बाते कीजिये।
- उसके बाद अपने साइट के लिए एक Domain नाम चुनाव कीजिये फिर साइट को बिल्ड कीजिये।
- इसके बाद आप shopify से समान को import करके सेल करवाते रहिए।
Dropshipping website पर क्या sell करें?
आप अपने वैबसाइट पर बहुत कुछ बेच सकते हैं नीचे मैंने कुछ आइटम के बारे मे बताया हूँ जिनको आप बेच कर लाखो पैसे कमा सकते है।
कंप्यूटर एक्सेसरीज (Computer Accessorise), सौंदर्य उत्पाद (Beauty Product),कपड़ों (Cloths), मोबाइल (Mobile), जेनेरिक दवाएं (Medicine), बुक्स (Books), खिलौने (Toys), फर्नीचर (Furnitures), Kids Product.....इत्यादि वस्तुए।
इसे भी पढे:- > Blogging से पैसे कमाए [Complete Guide 2020] > Youtube से पैसे कैसेकमये Full Guide > Adsence से पैसे कैसे कमाए Full Guide
Dropshipping Business से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट को सेल करवाते हो उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।
जैसे मान लिया की कोई 500 रुपया की वस्तु हैं और आप उस वस्तु को 550 रुपया मे आप अपने साइट से sell कर रहे हैं तो आपको वो 50 रुपया तो मिलेगा ही साथ मे उस 500 रुपया मे भी कुछ (%) commission मिलेगा।
इसका मतलब आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट को सेल करवाना पड़ेगा और जो ऑर्डर मिलेगा उसको आप अपने सप्लायर को भेजते रहिए और सप्लायर उन प्रॉडक्ट को लोगो के घरो तक डेलीवेरी करवाता रहेगा।
Dropshipping Business के फायदे?
Dropshipping Business के बहुत सारे लाभ हैं जब आप इस Business को स्टार्ट करेंगे तब आपको मालूम चलने लगेगा।
- कम निवेश
- घर बैठे काम
- Internet से सब कुछ काम करना पड़ेगा
- आपको कहीं जाने की जरूरत नही पड़ेगा [Zero Investment and More Proffit]
- Easy To Work
आप सभी को मैंने इस पोस्ट के माध्यम से Dropshipping Business के बारे मे बहुत कुछ जानकारी दे दिया है जैसे Dropshipping Business क्या है इसको शुरू कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए?
पोस्ट बहुत अच्छा है