इस लेख में हम जानेंगे कि Customer Id क्या होती है और बैंक का Customer Id (CIF Number) क्या होता है. आप लोगों ने कई बार देखा होगा कि जब हम किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करते है या फिर बैंक का कोई काम होता है तो वहां हमसे Customer Id पूछी जाती है. उस समय में हमारे मन मे एक ही सवाल आता है कि आखिर Customer id का मतलब क्या होता है (Customer Id Meaning In Hindi).
साथ ही जब हम अपने बैंक में जाते है या फिर अपना नेट बैंकिंग शुरू करते है तो वहां हमसे हमारा CIF नंबर यानी कस्टमर id पूछी जाती है. लेकिन ज्यादातर लोगों को अपने बैंक खाते का CIF नंबर पता नही होता है और उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसलिए आज हम इस लेख में कस्टमर id क्या है इसके साथ यह भी बताया है कि आखिर बैंक का CIF Number / Customer Id क्या होता है और अपने बैंक खाते का CIF Number कैसे पता करे. तो Customer id के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.
[link_ad]
Customer Id क्या है
कस्टमर id का पूरा नाम Customer Identification होता है. जिसका हिन्दी में मतलब होता है ग्राहक की पहचान. कस्टमर आईडी हमेशा सभी लोगों की अलग होती है और इसमें अंक व अंग्रेजी के अक्षर दोनों शामिल होते है. इसका उपयोग सभी जगह पर ग्राहक की पहचान करने के लिए किया जाता है और आपकी कस्टमर id में आपके खाते की पूरी जानकारी सेव होती है.
कस्टमर id और User Id वैसे तो सुनने में अलग अलग दिखाई पड़ते है लेकिन इनका एक ही तरह से होता है. यदि आप यूजर आईडी के बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.
बैंक Customer id (CIF Number) क्या है
जब हम बैंक में अपना खाता (Account) खुलवाते है तो बैंक की तरफ से हमें एक Customer Id दी जाती है. जो आपको पता होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसी से ही आपकी पहचान होती है. और आप भविष्य में जब भी बैंक के कस्टमर केयर से बात करोगे तो वो आपसे आपकी कस्टमर id / CIF नंबर पूछ सकता है. कस्टमर आईडी को अलग अलग बैंकों में अलग नामो से जाना जाता है जैसे Client ID, CRN नंबर, CIF नंबर आदि.
आपके बैंक की कस्टमर आईडी में आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर, आधार संख्या, खाता संख्या और बैंक खाते में दी हुई सभी जानकारी होती है. यदि आप अपने बैंक का Customer Id भूल गए हो तो आप अपने बैंक की पासबुक से अपना कस्टमर Id पता कर सकते हो. बैंक आपको जो पासबुक देती है उसमें आपका बैंक कस्टमर Id होता है.
[link_ad]
Customer id का उपयोग क्यो किया जाता है
आज इंटरनेट पर हजारों लोग मौजूद है जिनका और आपका नाम बिल्कुल एक जैसा है ऐसे में किसी वेबसाइट पर बनाया गया खाता किसका है यह नाम से पता करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप जहां भी खाता बनाने जाते है वहाँ पर User Id, User Name और Customer Id इन तीनों में से कोई एक Option जरूर से होता है.
क्योंकि यह तीनों ही id हमेशा एक दम यूनिक होता है, जिसके कारण यह पता करने में बहुत ही आसानी होती है कि कौन सा खाता किसका है. साथ ही यदि आप कभी अपने खाते से लॉगआउट भी कर लेते है तो अपने कस्टमर id और पासवर्ड से फिर से लॉगिन भी कर सकते हो. अपना कस्टमर id और पासवर्ड कभी भी किसी के साथ भी नहीं शेयर करना चाहिए.
कस्टमर आईडी की प्रमुख विशेषताऐ
- कस्टमर id कभी भी दो लोगों की एक जैसी नहीं हो सकती, यह हमेशा यूनिक है.
- इसमे हमेशा अंग्रेजी अक्षर और अंक शामिल होते है.
- ऑनलाइन व ऑफ़लाइन सभी जगह पर ग्राहक की पहचान करने के लिए कस्टमर id का उपयोग किया जाता है.
- आपकी कस्टमर id में आपके खाते की पूरी जानकारी होती है.
- कस्टमर id ज्यादा बड़ी नही होती है जिसके कारण हम इसे आसानी से याद कर सकते है.
यह भी पढ़े - 1. User id क्या है और User Id Meaning In hindi 2. Username क्या होता है और किसे कहते है 3. मेरा Email id क्या है और Email Id कैसे पता करें 4. Email id कैसे बनाए ? मात्र 2 मिनट में
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख कस्टमर id क्या है और बैंक में कस्टमर id क्या होता है जरूर से पता चल गया होगा. और अब आपको कस्टमर id का मतलब(Customer id Meaning) भी पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो. हम जल्द जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[display_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को भी Customer id के बारे में पता चल सके.
Jahan Singh
jahansingh9557@gmail.com
Mohan Lal
Hii
विकाश कुमार गुप्ता
Hello sir
Gajendra parte
Customer id kay बैक ka
Mohan Lal
Customer