मैंने इस लेख मे ऑनलाइन पैसे कमाने के एक बेहतरीन तरीके के बारे मे बताया हूँ की आप कैसे अपना एक कोर्स को बना कर उसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और उस सेल किए कोर्स से पैसे कमा सकते हैं।
तो आज की पोस्ट मे हम पूरी डीटेल मे जानेंगे की Course को कैसे बनाए और कोर्स को कैसे बेचे।

ऑनलाइन कोर्स क्या होता है?
ऑनलाइन कोर्स एक ऑनलाइन readers/viewers के लिए बनाया गया एक सामग्री हैं जो की आपको लोगो तक पहुंचाना होता हैं।
अगर आपको कोई काम बढ़िया तरीके से आता हैं मतलब की आप उस काम को बहत ही बेहतरीन ढंग से कर सकते हो तो ये आपके लिए बेस्ट तरीका है पैसे कमाने के लिए।
ऑनलाइन कोर्स मे आपको अपना कंटैंट बना के एक पैकेज तैयार करना होता हैं अब ये पैकेज कुछ भी हो सकता हैं ये आप पर निर्भर करता हैं,
जैसे आर आप गणित अच्छा आता हैं तो 10th, 12th, SSC, Banking....etc के लिए एक डिटेल्स सीक्रेट ट्रिक्स और बिस्तरित विडियो बना के उसे सेल कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Blogging के कोर्स, Youtube के कोर्स, Digital Marketing, SEO, English अपना कोई secret method इत्यादि को Text/Video के माध्यम से एक पूरा पैकेज बना के उसे आप सेल कर सकते हो online यहीं आपका course कहलाता हैं।
ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाए?
आप अगर video कोर्स बनाना चाहते हैं तो आपको विडियो रेकॉर्ड करना होगा इसके लिए आप मोबाइल फोन या DSLR का इस्तेमाल कर सकते हैं और कम्प्युटर मे आप उसके Practical को भी रेकॉर्ड करके एक विडियो बना सकते हैं आपके एक कोर्स मे कई विडियो भी हो सकते हैं।
इसे भी पढे:- > Blogging से पैसे कमाए > Fiverr से पैसे कैसे कमाए? > कंटैंट राइटिंग का काम कैसे करे?
अगर आप विडियो नहीं बनाना चाहते तो कोई बात नहीं आप लिख के भी कोर्स को बना सकते हैं आप PDF तैयार कर सकते हैं या MS WORD मे लिख कर उसे ही सेल कर सकते हैं। लेकिन याद रहे आप जो भी कोर्स बना रहे हो वो साफ होना चाहिए और usefull होना चाहिए।
Course सेल कर पैसे कैसे कमाए?
आप कोर्स को बेचने की बारी आती हैं तो उसेक लिए सबसे पहले आपको अपने कोर्स की कीमत कीमत रखनी होगी ये अब आपके कोर्स की गुनवता और टॉपिक पर निर्भर करता हैं की आपके कोर्स का कीमत क्या हो सकत हैं।
आज कल बाजार मे आपको लगभग 500 रुपए से लेकर 50 हजार तक के कोर्स मिल जाएया। तो ये अब आपके उपर हैं की आप कितना कीमत सेट करते हैं।
कोर्स को कहाँ पर बेचे?
कोर्स को बेचने की बात आई तो आज इंटरनेट का जमाना हैं आप online course को सेल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने खुद के वैबसाइट पर भी इसे बेच सकते है।
यूट्यूब पर भी आप अपना कोर्स को बेच सकते हैं और आज कल बहुत सारे लोग अपना course को यूट्यूब पर भी बेच रहे हैं।
इसके अलावा आप अपने कोर्स को facebook ad चलवा के बेच सकते हैं या Google Ad word का भी प्रयोग कर सकते है।
दोस्तो हमने इस आर्टिक्ल मे Course सेल कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाए? ये जाना इसी के साथ साथ हमने course कैसे बनाए और कोर्स को कहाँ पर बेचे इसकी भी जानकारी ले लिया।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Course कैसे sell करे और कोर्स Sell करके पैसे कैसे कमाए के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी कोर्स सेल करके पैसे कमाने का तरीका पता चल सके।
apka blog badhya h
Thank You... Keep Visiting Gadget Masterji.