आज की इस लेख में फिर से ऑनलाइन पैसा कमाने के रास्ते पर होने वाली है, आपने कभी Content Writing का नाम सुना है, मैं आज की इस लेख के द्वारा Content Writing क्या होता है और Content Writing से आज के समय में पैसे कैसे कमाए जाते है?

Content Writing क्या है?
बहुत सारे लोग Content Writing को एक सीमित कम के रूप मे देखते है लेकिन सच कुछ ओर ही है। Content Writing का मतलब होता है किसी चीज के बारे मे लिखना। Content Writing करने वाले को Content Writer कहते है।
जैसे किसी काम के बारे लिखना, किसी न्यूज़ के बारे लिखना, किसी video का script लिखना, movie script लिखना, खेल के बारे लिखना और किसी specific topic के बारे मे लिखना ही content writing कहलाता है।
किसी खास topic के बारे मे लिखना चाहे वो आप कलाम से लिख रहे हो या मोबाइल से या कम्प्युटर यही content writing कहलाता है।
Content writing किस चीज मे करे?
आप कंटैंट राइटिंग का काम किसी भी मे कर सकते है, लेकिन सबसे पहले आपको खुद से ये जानना होगा की आप किस Topic के बारे मे अच्छा जानते है। जैसे मैं Tech को बढ़िया तरीके से जानता हूँ और मैं Tech के उपर बहुत सारा article भी लिख चुका हूँ,
आप जो ये Post पढ़ रहे ये content writing का ही काम है इसलिए सबसे पहले आपको किसी एक Topic को चुनना होगा जिसमे आप best हो।
आप Politics, Technology, News, Youtube Video Scripts, News Paper, Blogs, SocialMedia Post, Speeches इत्यादि के मे राइटिंग का काम कर सकते है।
Content Writing कैसे करे?
दोस्तो अब मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप content writing का काम कर सकते हो वो भी घर बैठे online इंटरनेट की मदद से आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है।
खुद का ब्लॉग स्टार्ट करके-
दोस्तो आपको Content Writing पसंद हैं अगर आपको किसी टॉपिक के उपर लिखना मे बहुत मजा आता है तो आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते है और वहाँ आप खुद से किसी चीज के बारे जानकारी लिख सकते है।
दूसरे के ब्लॉग पर पोस्ट लिखके-
दोस्तो अगर आप खुद का ब्लॉग नही बनाना चाहते है और आप चाहते है मैं केवल लिखू और दूसरे ब्लॉग पर पोस्ट करू तो ऐसा भी आप कर सकते है।
दोस्तो आप Fiverr पर लॉगिन करके आप अकाउंट बना सकते है जहाँ से आपको राइटिंग के बहुत सारे writमिलेंगे।
Fiverr के अलावा Freelance और Upwork जैसे साइट पर जाके account बना के वहाँ पर Content writing काम का Order ले सकते है।
दोस्तो आप आर दूसरे के blog पर पोस्ट लिखते है तो आप उस Blog Owner से एक पोस्ट के 100 रुपया से लेकर 500 तक भी चार्ज कर सकते है ये निर्भर करता है आपके writing Skill और आप कितने वर्ड का लिख रहे है।
Youtube Script लिख के-
दोस्तो आज बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जहाँ पर आप Content Writing का ढूंढ रहे है वो अपने विडियो के लिए अच्छा script writer की तलाश कर रहे है आप इसका फाइदा उठा सकते है।
आपको Social media से इन चैनल के बारे मे पता चल जाएगा जिनको ये तलाश है इसके आलवा आप Fiverr, Upwork, freelance पर भी इसके लिए जॉइन कर सकते है।
इसे भी पढे- > Fiverr Se Paise Kaise Kamaye > फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी > Online Teaching से पैसे कैसे कमाए
Content Writing ऑफलाइन कैसे करे?
दोस्तो अब मैं आपको बताता हूँ की आप कंटैंट राइटिंग का काम offline मे कैसे कर सकते है उपर हमने जाना की कैसे आप online contnet wrting का काम कर सकते है लेकिन अब जानते है offline कैसे करेंगे।
News Paper कंपनी के लिए लिखना -
दोस्तो अगर आपको लिखना पसंद है तो आप न्यूज़पेपर कंपनी को जॉइन कर सकते है इसके लिए आपको कंपनी से जाके उसके ऑफिस मे मिलना होगा, जैसे Hindustan, Jagran, TOI, etc बहूत सारे अखबार आते है जिसमे आप content writing का काम कर सकते है।
अखबारो मे लिखने के लिए आप हिन्दी या इंगलिश या अपने कोई लोकल भाषा का भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए आपको कंपनी मे बात करना होगा की उनको किस प्रकार के writer का जरूरत है।
स्पीच लिंखना-
दोस्तो आज बहुत सारे लोग, नेता, influencer को speech की जरूरत पड़ती है और आप इनका फाइदा उठा सकते है इसके लिए आपको इनसे कांटैक्ट करना होगा।
आपको इनके लिए speech लिखना होगा और इसके लिए आपको अच्छा पैसे भी मिल जाते है आप एक बार मे कई आदमियों से संपर्क कर उनके लिए काम कर सकते है।
News channel से जुड़ना-
दोस्तो आप किसी न्यूज़ चैनल से जुड़ सकते है और वहाँ पर author/content writing का काम स्टार्ट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको हिन्दी , इंग्लिश मे लिखने का अनुभव अच्छा होना चाहिए।
News channel वाले इसके लिए content writer को अच्छा पैसे देती है आज भारत मे news channel के अनुसार अलग अलग salary देते है जैसे 20 हजार से लेकर 1 लाख तक देते है ये आपके काम और अनुभव पर निर्भर करती है।
इसे भी पढे- > BCA पूरा नाम और जानकारी > MCA पूरा नाम और जानकारी > फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप शुरू शुरू मे Content writing करेंगे तो आपको कम पैसे मिलते हैं और आपको कितने पैसे मिलेंगे ये आपके पूरा काम पर निर्भर करता है। भारत मे आज एक पोस्ट लिखने वालों को 50 रुपया भी मिलते है और 2 हजार भी तो ये पूरा आपके स्किल पर निर्भर करता है।
दोस्तो जाते जाते एक बात बता देना चाहता हूँ की आपको शुरू शुरू मे पैसे नही मिलते है आपको शुरुवात मे मेहनत करना होगा और बाद मे येही मेहनत आपको बहुत सारे पैसा कमा कर देगी।
A best Post Content kaisey likhe | Content writer kaise bane ?