
CD in hindi। CD and DVD in hindi। CD Rom in hindi - हम आज इंटरनेट की एक ऐसी जीवन मे जी रहे जहां पर आज CD और DVD की कोई महत्व नहीं है लेकिन आज से कुछ साल पहले ऐसा नहीं था।
आज से कुछ साल पहले या कहे की आज से 5 साल पहले हम सीडी और डीवीडी की ऐसी दुनिया मे जी रहे थे की जहां पर हम एक सीडी या डीवीडी से कई फिल्मे, गानो, प्रोग्राम इत्यादि को देखते थे इनसे बहुत प्रकार के कामो मे प्रयोग करते थे।
आज सीडी और डीवीडी की जगह पेन ड्राइव, यूएसबी और BlueRay ने ले ली है लेकिन जब CD और डीवीडी आया था तब इसने VCR की जगह ले ली थी।
तो चलिये दोस्तो शुरू करते है CD in hindi, CD and DVD in hindi और जानते है की सीडी क्या होता है और डीवीडी क्या होता और सीडी डीवीडी मे क्या अंतर है?
CD Full Form in hindi
कॉम्पैक्ट डिस्क - Compact Disk
DVD Full Form in hindi
डिजिटल वर्साटिल डिस्क - Digital Versatile disc
CD क्या है?
दोस्तो cd का पूरा नाम होता [CD full form in hindi] कॉम्पैक्ट डिस्क (compact disc)।
सीडी की खोज अमेरिका के एक वैज्ञानिक जेम्स टी रसेल थे लेकिन फिलिप्स+सोनी कंपनी ने 1980 मे इसका पैटंट खरीद के 1982 मे पहली बार सीडी को बाजार मे लाया गया।
सीडी को मुख्यतः हमारे रोज मर्रा की जिंदगी मे डाटा को स्टोर करने के लिए बनाया गया था जैसे कोई फिल्म को स्टोर करना कोई गाना को स्टोर करना।
लेकिन इसकी सफलता को देख के इसमे बाद मे प्रोग्राम और डाटा स्टोरेज मे use करने लगा गया। यह बहित कॉम्पैक्ट आकार मे था इसी लिए इसका नाम भी कॉम्पैक्ट डिस्क रख दिया गया था।
CD का टेक्निकल परिभाषा
CD एक राउंड फ्लैट ऑप्टिकल स्टोरेज का एक माध्यम है जिसका साइज़ 4.7 इंच होता है और यह अधिकतम 700 mb की फ़ाइल को स्टोर कर सकती थी।
CD इतने हल्के था की इसे आप आसानी से जेब मे, बाग मे रख के ले के जा सकते थे इसी लिए इसको पोर्टबल डिस्क भी कहा जाता है।
DVD क्या है?
दोस्तो DVD का पूरा नाम होता [DVD full form in hindi] डिजिटल वर्साटिल डिस्क (Digital Versatile disc)।
इस दुनिया मे कोई भी चीज का Upgrade जरूर होता है जैसे पहले black&white TV आता था उसके बाद कलर टीवी आने लगा आज कल LCD, LED, वेजेल लेस स्मार्ट टीवी आ रहे है।
CD का भी एक Upgrade वर्शन आया जिसका नाम DVD रखा गया। यह वैसे तो ये दिखने मे CD की तरह ही दिखता था लेकिन इसका स्टोरेज और स्पीड सीडी के मुक़ाबले बढ़िया था।
जहां सीडी मे हम केवल 700 एमबी डाटा स्टोर कर सकते थे वही है डीवीडी मे 4.7जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते थे। तो सबसे बड़ा फर्क यहीं था की स्टोरेज की capacity बहूत ही बढ़ गया।
DVD का टेक्निकल परिभाषा
डीवीडी को 1995 मे बिकसित किया गया था इसमे अप्प उस समय एक ही डिस्क मे कई फिल्मों को स्टोर कर सकते थे क्यूकी इसका स्टोर साइज़ 4.7जीबी की थी जो उस समय के हिसाब से बहुत अधिक थी।
डीवीडी और सीडी दोनों secondary memory है जिसको कम्प्युटर मे भी use इया जाता है अब तो इसका use न के बराबर हो रहा है।
डीवीडी सिंगल लेयर मे 4.7 जीबी डाटा स्टोर कर सकती थी। सिंगल साइड डबल लेयर मे यह 8.5 जीबी स्टोर कर सकती थी।
- Notepad क्या है? Notepad कैसे use करे?
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए Full Guide {2020}
- Youtube से पैसे कमाने के 5 Best तरीके
CD और DVD मे अंतर
दोस्तो हमने अभी तक CD in hindi, DVD in hindi के बारे मे जान लिया है अब बारी है की सीडी और डीवीडी क्या अंतर है तो चलिये जानते what is diffrent between CD and DVD in hindi।
Full Form
दोस्तो cd का पूरा नाम होता [CD full form in hindi] कॉम्पैक्ट डिस्क (compact disc)।
दोस्तो DVD का पूरा नाम होता [DVD full form in hindi] डिजिटल वर्साटिल डिस्क (Digital Versatile disc)।
History
CD की खोज 1980 मे किया गया था जबकि 1995 मे डीवीडी को बनाया गया था।
Storage
जहां सीडी मे हम केवल 700 एमबी डाटा स्टोर कर सकते थे वही है डीवीडी मे 4.7जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते थे। तो सबसे बड़ा फर्क यहीं था की स्टोरेज की capacity बहूत ही बढ़ गया।
Use
वैसे तो दोनों का use अलग अलग कामो के लिए किया जाता था लेकिन ज्यदातर सीडी को प्रोग्राम्म फ़ाइल को स्टोर करने और डीवीडी मे फिल्मों को स्टोर करने के लिए किया जाता था।
सीडी क्या होता है डीवीडी क्या होता और सीडी डीवीडी मे क्या अंतर है हम लोगो ने इस पोस्ट मे ये सब जानकारी ले लिया है मुझे उम्मीद है की आपको ये सब समझ मे आ गया होगा।
अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है वहाँ आपको जरूर जवाब मिल जाएगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।