हैलो दोस्तो नमस्कार और स्वागत है हमारे एक नए पोस्ट मे जिसमे आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने मोबाइल मे कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री मे।
कॉल रेकोडिंग कैसे करते है अगर इसको जानना है और अपने मोबाइल मे Call Recording करनी है तो इस पोस्ट को आपको अंत तक पढ़ना होगा तो चलिये बिना किसी देरी के पोस्ट को शुरू किया जाए।

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?
दोस्तो अब हम कॉल रिकॉर्डिंग दो तरीके से कर सकते है अगर आपके फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग की ऑप्शन नहीं है तो कोई बात नहीं मैं आपको कुछ एप्प्स का नाम बताऊंगा जिसके मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग बड़े आराम से कर सकते है।
कॉल रिकॉर्डिंग करने के 2 तरीका
- मोबाइल के सेटिंग से
- एप्प्स की मदद से
दोनों तरीके सही रूप से काम करते है किसी किसी मोबाइल मे setting नहीं रहता है call रिकॉर्डिंग करने का इसी लिए मैंने आपको दूसरे तरीके Apps के माध्यम से Call Recording करना सीखा रहा हूँ।
1.मोबाइल के सेटिंग से
कॉल रिकॉर्डिंग करने के जो सबसे पहला तरीका है वो है मोबाइल के सेटिंग से, ये जो सेटिंग है हर मोबाइल मे उपलब्ध नहीं रहता है, लेकिन अगर आप Vivo, Oppo, Mi, Oneplus, Realme, samsung का फोन इस्तेमाल करते है
तो इन सबमे मे आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन पहले से ही फोन मे रहता है बस आपको इसे on करना रहता है।
अगर आपके पास कोई Android One वाला smartphone होगा तब आपमे ये setting नहीं होगा लेकिन आप App के द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है जिसको मैंने आगे बताया है।
दोस्तो सभी मोबाइल मे अलग अलग रास्ता रहता है इस कॉल रिकॉर्डिंग को एक्टिवेट करने के लेकिन आपको मैं एक idea दे देता हु जिसके मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग के option को ऑन कर सकते है।
सेटिंग से ऑन करने का तरीका
- Open dial pad- सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपें करना है।
- Open setting option (call setting)- यहाँ से आपको सेटिंग मे जनआ है नीचे चित्र मे देख सकते है

- Click on call Recording Option- अब call recording वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- Turn on Call Recording Automatically- उपर वाले सेटिंग करने के बाद इसके जब भी जब भी आप कहीं कॉल लगाएंगे तो आपका कॉल ऑटोमैटिक रेकॉर्ड होने लगेगा या आप खुद से भी क्लिक करके रेकॉर्ड on/off कर सकते है।

यह भी पढ़े - बिना कोडिंग के आंड्रोइड गेम कैसे बनाए। Mi फोन को reset कैसे करे।
2. एप्प्स की मदद से
ये तो आपके सेटिंग के माध्यम से बता दिया लेकिन बहुत किसी किसी मोबाइल मे ये सेटिंग नह दिया रहता है।
मैंने कुछ एप्प्स के नाम और लिंक नीचे दिया हूँ जिसको आप आसानी से इन्स्टाल करके Automatic कॉल को रेकॉर्ड कर सकते हो।
Automatic Call Recorder
दोस्तो इस अप्प के जरिये आप अपने कॉल को आसानी से रेकॉर्ड कर सकते है इस ऐप्प मे आपको की दिक्कत नहीं होगा।
इस एप्प की मदद से बिना कोई क्लिक किए ऑटोमैटिक कॉल को रिकॉर्डिंग कर सकते है।
- रिकॉर्डिंग से सभी कॉलर विवरण प्राप्त करें।
- जरूरी फोन कॉल रिकॉर्डिंग को पसंदीदा में जोड़ें।
- अपनी जरूरत के अनुसार कॉल रिकॉर्डिंग सक्षम/अक्षम बनाएं।
ये जो कॉल रिकॉर्डर एप्प है बिलकुल फ्री है और आप आसानी से यहा से आप download कर सकते है।
Auto call recorder
जो दूसरा ऐप्प है ए भी लगभग पहले जैसा है इसमे भी आप अपने call को ऑटोमैटिक रेकॉर्ड कर सकते है और ये भी बिलकुल फ्री है।
ये एप्प फ्री के साथ साथ बहुत सारी प्रेमियम फीचर भी देता है जो शायद दूसरा एप्प देता है।
- किसी भी इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल्स को स्व रिकॉर्ड करें।
- फोन रिकॉर्डिंग मिटाएं, नाम बदलें।
- तत्काल खोज रिकॉर्डिंग्स।
इस एप्प से आप रेकॉर्ड किए हुए कॉल को share कर सकते है डिलीट कर सकते है।
Call Recorder S9 - Automatic Call Recorder Pro
- रिकॉर्डिंग्स को शेयर और व्यवस्थित करें।
- रिकॉर्ड करने के लिए AMR, 3GP, MPEG4 का समर्थन करता है।
- किसी भी इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल्स को स्व रिकॉर्ड करें।
इसके बाद जब भी आगे से किसी भी no पर call करेंगे उसका कॉल रिकॉर्डिंग automatic आपके File manager मे save हो जाएगा।
हमने क्या सीखा
दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते है या कॉल रिकॉर्डिंग करने का सही तरीका क्या है?, इसके बारे मे डिटेल्स रूप मे जाना।
दोस्तो कॉल रिकॉर्डिंग करने संबन्धित अगर आपके पास कोई प्रोब्लेम आता है तो हमे जरूर संपर्क करे हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
दोस्तो अगर इस पोस्ट से आपको कुछ मदद मिला है तो अपने दोस्तो और भाइयों के साथ जरूर share करे ताकि उनको इस चीज का पता चल सके।
bahot badhiya hai sir. achhi janakari di hai
Thank You