इस लेख हम जानेंगे कि Bsnl सिम का Number कैसे निकाले? जहां एक तरह Jio लगातार अपने यूज़र्स खो रहा है वही bsnl अपने सस्ते प्लानों के चलते लोगो मे लोकप्रिय बन रहा है. आज भारत मे करोड़ो लोग Bsnl सिम का इस्तेमाल करते है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. बहुत बारे हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपनी Bsnl सिम का नंबर भूल जाते है और हमे bsnl का number का पता करने का कोड पता नही होता है.
जिसके कारण नंबर पता करने में काफी परेशानी होती है. लेकिन अब आपको कोई परेशानी नही होगी क्योंकि आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि आप अपनी BSNL का नंबर कैसे निकाले सकते है. तो यदि आप भी अपना बीएसनल नंबर पता करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर Bsnl Sim का Number कैसे पता करे और BSNL phone number check करने का code क्या है.
BSNL सिम का number कैसे निकाले
हम आमतौर पर 3 अलग अलग तरीको की मदद से किसी भी सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते है. इन तरीको में ussd code से नंबर पता करने का तरीका सबसे आसान और सरल होता है जो हर एक डिवाइस में अच्छे से काम करता है. तो चलो बिना देरी किये Bsnl सिम का नंबर निकालने का कोड जानते है.
USSD Code से
USSD Code हमेशा * से शुरू होता है और # से खत्म होता है.
Bsnl सिम का नंबर निकालने के लिए इन मे से कोई भी कोड अपने मोबाइल में डायल करे.
- *99#
- *1#
- *222#
- *585#
- *785#
My Bsnl App से
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स My Bsnl App से bsnl सिम का नम्बर निकाल सकते है. इसके लिए नीचे दिया गया तरीका फॉलो करना होगा. यदि आपके पास स्मार्टफोन नही है तो आप ussd code / कस्टमर केअर से भी अपना bsnl नंबर पता कर सकते है.
- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से My Bsnl App Download करे और उसे ओपन करे.
- एप में अपना एक Account बनाए. अकॉउंट बनाने का तरीका काफी आसान है.
- Account बनाने के बाद My Account वाले सेक्शन पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर देख सकते है.
- इसके अलावा आप डाटा का खपत, वैलिडिटि, रीचार्ज आदि सब भी इस एप में देख सकते है.
कस्टमर केअर सर्विस से
यदि किसी कारणवंश USSD Code वाला तरीका वर्क नही करता है तो आप अपनी Bsnl सिम से 1503 डायल करके Bsnl Customer Care से बात कर सकते हो उनसे अपनी सिम का नम्बर पूछ सकते हो. कस्टमर केयर से बात करने में थोड़ा समय अवश्य लगेगा मगर आपको आपका नम्बर पता चल जाएगा.
यह भी पढ़े - 1. Airtel सिम का Number कैसे निकाले 2. Idea सिम का Number कैसे निकाले 3. Vodafone सिम का Number कैसे निकाले 4. Jio सिम का Number कैसे निकाले 5. Telenor व Uninor का नंबर कैसे निकाले
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Bsnl सिम का Number कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि अभी आपके मन इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment करके पूछ सकते हो।
साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों व सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को Bsnl का Number पता करने का तरीका पता चल सके।
Best Article
Thanks Bro and Keep Visiting