इस लेख में हम जानेगे की बिना नंबर के Whatsapp कैसे चलाये व एकाउंट कैसे बनाए. यह तो आप सब को पता ही होगा की जब भी हम व्हाट्सएप पर अपना खाता बनाते है तो हमे सबसे पहले एक नंबर डालना पड़ता है तभी हमारा एकाउंट बनाता है और हम Whatsapp का इस्तेमाल कर पाते है. लेकिन ज्यादातर लोगों के पास कोई चालू नंबर नही होता है जिसके कारण वो लोग Whatsapp पर अपना एकाउंट नही बना पाते है और व्हाट्सएप का इस्तेमाल नही कर पाते है.
[link_ad]
लेकिम अब आपको कोई समस्या नही होगा क्योंकि आज हमने इस लेख में बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाने का तरीका बताया है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से बिना मोबाइल नंबर के Whatsapp एकाउंट बना पाओगे और Whatsapp का इस्तेमाल कर पाओगे.
बिना नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाये
[link_ad]
Whatsapp पर अपना एकाउंट बनाने के लिए आपका पास एक नंबर होना बहुत जरूरी है लेकिन यदि आपके पास कोई नंबर है तो आप नीचे दिए गए तरीके की मदद से अपना एक ऑनलाइन नंबर बना सकते है और फिर उससे अपना व्हाट्सएप एकाउंट चला सकते है.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल से Primo एप डाउनलोड करके इनस्टॉल करे.
2. अब एप को ओपन करे और फिर अपनी ईमेल आईडी से अपना एक एकाउंट बना लीजिए.
3. इसके बाद अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर लीजिए इसके लिए आपके ईमेल पर एक मेल आएगा.
4. ईमेल वेरीफाई करने के बाद एप के मेनू पर क्लिक करे अब सबसे नीचे आपको एक नंबर दिखाई देगा उस याद कर लीजिए.
5. अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करे और मोबाइल नंबर की जगह वो Primo एप वाला नंबर डाल दीजिये.
6. नंबर डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.
7. अब आपके Primo एप में एक Message आएगा जिसमे आपके Whatsapp का OTP होगा.
8. उस OTP को व्हाट्सएप में डाल दीजिए और अपना नंबर वेरीफाई कर लीजिए.
9. अब अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर चुने और फिर Next बटन पर क्लिक करे.
Next बटन पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp एकाउंट बन जायेगा. इस तरह आप बहुत ही आसानी से बिना मोबाइल नंबर के Whatsapp एकाउंट बना सकते है. अब आप Primo एप को अपने मोबाइल से डिलीट कर सकते हो और अपने Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हो.
यह भी पढ़े - 1. Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए 2. एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए 3. Whatsapp Group कैसे बनाए 4. Whatsapp ग्रुप कैसे डिलीट करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बिना नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाये पसन्द आया होगा और आपने बिना नंबर के अपना व्हाट्सएप एकाउंट बना लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे बिना नंबर के Whatsapp चलाने से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[display_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि बिना नंबर के व्हाट्सएप एकाउंट कैसे बनाए.
Kemberly Simril
it is a fascinating blog post
जसवंत लोहमरोड़
Thanks