आज इस लेख में हम जानेंगे कि भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन सा है और कहा है. जैसा कि आप सब लोगों को पता ही होगा कि आज भारत में 2 हजार से भी ज्यादा छोटे मोटे बांध बनाए हुए है. लेकिन आज हम उन सभी में से सबसे ऊंचे बांध के बारे में आपको बताएंगे.
नदियों के बहाव को रोकने व बाढ़ से बचने के लिए बांध का निर्माण किया जाता है. ज्यादातर जगहों पर बांध बनाकर सिंचाई, जलविद्युत, पेयजल आपूर्ति और झील का निर्माण आदि कार्य किए जाते है.
भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा है
भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है, जो उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है. जिसका निर्माण भागीरथी और भिलंगना नदियों के संगम पर किया गया है. इस बांध को स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जाना जाता है. इस बांध का उपयोग सिंचाई तथा बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है.
टिहरी बांध की ऊंचाई 260.5 मीटर (855 फिट) और 575 मीटर (1,886 फीट) है. यह बांध भारत का सबसे ऊंचा और बड़ा बांध है और विश्व का पाँचवा सबसे ऊंचा व दुनिया का आठवां सबसे बड़ा बांध है.
टिहरी बांध के बारे में प्रमुख तथ्य
टिहरी बांध पर टिहरी जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया है. इस बांध की कुल ऊंचाई 260.5 मीटर है और यह एशिया का सबसे ऊंचा बांध है. इस बांध की विशालता के कारण इसे राष्ट्र का गाँव भी कहा जाता है. टिहरी जल विद्युत परियोजना 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने की क्षमता रखती है.
इस बांध में कुल 354 करोड़ घन मीटर जल धारण करने की क्षमता है और इसका जलाशय 42 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जिसे स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से जाना जाता है. 1972 में योजना आयोग ने टिहरी परियोजना को स्वीकृति दी थी और सिंचाई विभाग ने 1978 में इसका निर्माण शुरू कर दिया था. इसके निर्माण की जिम्मेदारी के लिए 1988 में टिहरी जल बांध निगम का गठन किया गया.
यह भी पढ़े - ● भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है और कहा है ? ● भारत के पड़ोसी देशों के नाम, उनकी राजधानी व मुद्रा ● भारत मे कुल कितने राज्य है? ● दुनिया मे कुल कितने महासागर है और उनके नाम क्या है ?
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा है पसंद आया होगा और आपको सबसे ऊंचे बांध के बारे में पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करे ताकि और लोगों को भी भारत के सबसे ऊंचे बांध के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।