इस लेख में हम जानेंगे कि भारत का क्षेत्रफल कितना है 2021 में. यदि आपको भारत का कुल क्षेत्रफल नही पता है और आप जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि 2021 में भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है यानी भारत की कुल जमीन कितनी है.
हम सब जानते है कि भारत एक विविधताओं से भरा हुआ देश है और इन्ही विविधताओं के कारण आज भारत पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. भारत की कुल जनसंख्या लगभग 134 करोड़ है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. भारत में आपको हर कदम कदम पर एक अलग संस्कृति और सभ्यता देखने को मिलती है और यह हमारे भारत की सबसे अच्छी बात है.

भारत जनसंख्या की दृष्टि से भले ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है लेकिन भारत का क्षेत्रफल ज्यादा बड़ा नही है. क्योंकि भारत का अलग अलग विभाजन हो गया है और भारत के कुछ क्षेत्र पर चीन व पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है. तो चलो बिना देरी किए अब भारत का क्षेत्रफल जानते है.
भारत का क्षेत्रफल कितना है
2021 में भारत का कुल क्षेतफल 32 87 263 वर्ग किलोमीटर है जो कि दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. दुनिया के कुल क्षेत्रफल में से 2.42% भाग भारत का ही है. और भारत की पश्चिम से पूर्व की लंबाई है 2,933 किलोमीटर है और दक्षिण से उत्तर की लंबाई 3214 किलोमीटर है. समुद्र तट से भारत की लंबाई 15,300 किलोमीटर है.
भारत के क्षेत्रफल की सीमा का लगभग 7,516.6 किलोमीटर हिस्सा समुद्र तट से लगता है और 15,106.7 किलोमीटर भारत के पड़ोसी देशों के साथ लगती है. इनमे से सबसे लम्बी सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है जिसकी लम्बाई 4,096.70 किलोमीटर है और सबसे कम अफगानिस्तान से लगती है. जिसकी लम्बाई 106 किलोमीटर है.
रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसका क्षेतफल 1 करोड़ 71 लाख वर्ग किलोमीटर है और दूसरे स्थान पर कनाडा है जिसका क्षेत्रफल 99.84 लाख वर्ग किलोमीटर है. और तीसरे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका है जिसका क्षेत्रफल 98.26 लाख वर्ग किलोमीटर है. चौथे स्थान पर भारत का पड़ोसी देश चीन है जिसका क्षेत्रफल 95.96 लाख वर्ग किलोमीटर है.
ब्राजील का क्षेत्रफल 85.14 लाख वर्ग किलोमीटर है और पांचवा सबसे बड़ा देश है और ऑस्ट्रेलिया छठवा सबसे बड़ा देश है जिसका क्षेत्रफल 77.41 लाख वर्ग किलोमीटर है और सातवें स्थान पर भारत आता है जिसका क्षेत्रफल 32.87 लाख वर्ग किलोमीटर है.
यह भी पढ़े - 1. भारत की जनसंख्या कितनी है 2021 में 2. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा है 3. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है और कहा है 4. भारत के पड़ोसी देशों के नाम, उनकी राजधानी व मुद्रा
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख 2021 मे भारत का क्षेत्रफल कितना है पसंद आया होगा और अब आपको भारत के क्षेत्रफल के बारे में पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को भी भारत का क्षेत्रफल पता चल सके.
भारत की दक्षिण से उत्तर की लंबाई 3005 किलोमीटर है लेकिन अपने 305 लिखा है कृपया उसे सही करें !
भारत की उतर से दक्षिण की लंबाई 3005 वर्ग किलोमीटर नही है 3,214 वर्ग किलोमीटर है