आज हर व्यक्ति इंटरनेट पर अपनी फोटो को अपलोड करने के लिए फ़ोटो को अच्छा व सुंदर बनाना चाहता है।
इसलिए वो व्यक्ति इंटरनेट पर फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स खोजता रहता है। आप इस लेख को पढ़ रहे हो इसका मतलब की आप भी अपनी फोटो को सुंदर बनाना चाहते हो।
यदि आप भी ऐसे ही बेस्ट फोटो बनाने वाला Apps (2021) खोज रहे हो तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं, आज हमने आपको इस आर्टिकल में Top 3 बेस्ट फ़ोटो बनाने वाला अप्प्स बताए है।
ये जितने भी अप्प्स है वो सब अब तक के सबसे अच्छे व पॉपुलर फ़ोटो बनाने वाले अप्प्स है। इसके साथ साथ हमने आपको इन अप्प्स की download link भी दी है जहाँ आप इन्हें डाउनलोड कर पाओगे।

वैसे तो आज internet पर फोटो बनाने वाला Apps बहुत सारे मौजूद है। लेकिन उनमें से ज्यादातर अप्प्स सही से काम नही करते है और ना ही आपकी फ़ोटो को सुंदर बनाते है। इसलिए आज हमने आपको इस आर्टिकल में सबसे अच्छे Photo बनाने वाले अप्प्स के बारे में बताया है, जिनका उपयोग आपको एक बार जरूर से करना चाहिए।
बेस्ट फोटो बनाने वाला एप्प्स (2021)
आप इन सभी फोटो बनाने वाला Apps में से किसी भी अप्प को बिलकुल ही फ्री में यूज़ कर सकते हो और अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हो। इन सभी अप्प्स की डाउनलोड लिंक भी दी हुई है जिससे आप सीधे किसी भी अप्प को डाउनलोड कर सकते हो।
1. AirBrush
बेस्ट फ़ोटो बनाने वाला पहला अप्प AirBursh है, इस एप्प की मदद से आप चेहरे से पिम्पल को हटा सकते हो और चेहरे को साफ कर सकते हो। साथ ही आप इस एप्प की मदद से अपनी आंखों व दांतो का रंग भी बदल सकते हो
अब तक Airbursh अप्प को गूगल प्ले स्टोर से 1करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसे 4.8 की रेटिंग मिली है। ये अप्प मात्र 47 Mb का है और 4.1 व इससे ऊपर वाले सभी version के Andriod मोबाइल्स में आप इस एप्प को चला सकते हो।
AirBrush अप्प समय समय पर अपने यूज़र्स को खुश करने के लिए इस एप्प में नए फीचर्स, इफेक्ट्स व फिलटर्स लाते रहता है और साथ ही पुराने फ़ीचर्स में बदलाव करता रहता है। तो चलो अब इस एप्प के फ़ीचर्स के बारे में भी जान लेते है।
यह भी पढ़े :- > Android App कैसे बनाए जाने हिन्दी में [2021] > Best Gana Download karne Wala Apps > 2021 में एंड्राइड के लिए टॉप 5 Useful Apps कौनसे है?
AirBrush के Features क्या क्या है?
अभी के समय मे आपको Airbrush अप्प में निम्नलिखित सभी सुविधाएं व Features देखने को मिल जाते है जिन्हें आप फ्री में यूज़ कर सकते हो।
- धब्बो व पिंपल्स को हटा सकते हो। (Blemish and Pimple Remover)
- दांतो सफेद व आंखों को चमकदार बना सकते हो। (Whiten Teeth and Brighten Eyes)
- अपनी हर एक फोटो के लिए अच्छी स्किन चुन सकते हो। (Perfect Skin in Every Photo)
- अपनी सेल्फी व फोटो को पतला, छोटा या लम्बा कर सकते हो। (Slim, Reshape and Lengthen Your Selfie or Photo)
- अपनी फोटो का कलात्मक परिष्करण कर सकते हो। (Artistic Retouching Features)
- अपनी फोटो में डिटेल्स को जोड़ सकते हो। (Add Depth and Style to Your Photos)
- फ़ोटो को एडीए करने के साथ देख भी सकते हो की वो एडिट होने के बाद कैसी दिखेगी। (Real-Time Editing Technology)
- प्राकृतिक व मॉडर्न फिलटर्स लगा सकते हो। (Natural, Radiant Filters)
AirBrush अप्प को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
2. Photo Grid
बेस्ट फोटो बनाने वाला Apps में PhotoGrid दूसरा अप्प है। इस अप्प की खास बात ये है कि ये एक Photo Se Video Banane Wala Apps भी है। इस एप्प की मदद से आप GIF और Video Collage, स्लाइडशो, Pic Collage और Funny Animation वीडियोस बना सकते हो।
PhotoGrid अप्प को गूगल प्लेस्टोर से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.7 की रेटिंग मिली हुई है। ये अप्प मात्र 41 Mb का है और 4.1 व इससे ऊपर वाले सभी version के Andriod मोबाइल्स मे चला सकते हो।
PhotoGrid अप्प की मदद आप अपनी फोटो का Background बदल सकते हो और साथ अपने वीडियो व फ़ोटो पर स्टिकर्स व Text भी जोड़ सकते हो। इस अप्प में आपको 700 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स मिल जाते है जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो व वीडियो पर कर सकते हो।
यदि आपको छोटे छोटे वीडियोस बनाना है तो आप इस एप्प का उपयोग कर सकते हो, ज्यादा अच्छी व भारी एडिटिंग करने के लिए इस अप्प का उपयोग न करे।
तो चलो अब इस अप्प के फ़ीचर्स व खूबियों के बारे में भी जान लेते है।
PhotoGrid अप्प के Features व खूबियां :-
इस अप्प में आपको निम्नलिखित सभी फ़ीचर्स व खूबियां देखने को मिल जाती है।
- वीडियो को आपसे में मिला सकते हो। (Video Maker)
- 500 से ज्यादा अलग अलग प्रकार के Photo Collage बनाने के Templates (500+ Different Photo Collage Templates)
- कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हो। (Beautify your photos in few steps)
- चेहरे के लिए स्मार्ट फिलटर्स (Smart Face Filter)
- सेल्फी लेने व वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक कैमरा (Real-Time Selfie Camera & Video Recorder)
- 200 से ज्यादा अलग अलग प्रकार के Backgrounds (200+ Varieties of Backgrounds)
3. Toolwiz Photos
इस एप्प में आपको ऐसे ऐसे मैजिक इफेक्ट्स व फिलटर्स देखने को मिलते है जिनके बारे में आम व्यक्ति सोच भी नही सकता है।
Toolwiz photos अप्प को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.7 की रेटिंग मिली हुई है। ये अप्प मात्र 91Mb का है और इसे आप 4.2 से ऊपर वाले एंड्राइड वर्शन वाले मोबाइल्स में चला सकते हो।
Toolwiz Photos अप्प में आपको 40 से ज्यादा Stylish व 80 से ज्यादा Feeling (मुंड) के फिलटर्स देखने को मिल जाते है जिनका उपयोग आप किसी भी फ़ोटो पर कर सकते हो।
Toolwiz Photos अप्प के Features व खूबियां :-
अभी के टाइम में इस एप्प में आपको निम्नलिखित सभी फ़ीचर्स व खूबियां मिलती है, जिनको आप बिलकुल फ्री में उपयोग कर सकते हो।
- 40 से ज्यादा मैजिक Stylish फिलटर्स (Magic Filters: 40+ style filters)
- 50 से ज्यादा फ़ोटो में तेज गति प्रदान करने वाले फिलटर्स (50+ Fast Filters)
- 80 से ज्यादा अलग अलग फीलिंग के फिलटर्स (80+ Perfect Feeling tone filters)
- 100 से ज्यादा अलग अलग प्रकार की सूर्य की किरणों वाली लाइट्स (100+ Light Leak)
- 200 से ज्यादा अलग अलग प्रकार के फ़ॉन्ट्स (200+ Text Fonts)
- ब्लेंडिंग मोड़, लेयर्स, घुमाना, काटना, पर्सपेक्टिव, साइज बदलना, शेप देना, उल्टा, आदि सभी ऑप्शन भी मिलते है।
- आप किसी भी फ़ोटो में रंग, चमक, तापमान, टिंट, कंट्रास्ट, टोनिंग, कलर बैलेंस और व्हाइट व ब्लैक बैलेंस आदि सभी प्रकार के बदलाव कर सकते हो।
यह भी पढ़े :- Mobile se Video edit kaise kare | Top 3 best video editing apps
आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Toolwiz Photos अप्प को सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Best Photo Banane wala Apps (2021) के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी इन अप्प्स के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।