BAMS full form in hindi:- हैलो दोस्तों अगर आप bams करना चाहते है तो इसके लिये इस course का जानकारी लेने बहुत आवश्यक हैं कि इस कोर्स का क्या फायदे है और इसके बाद क्या क्या कर सकते है साथ मे bams ka full form kya hota hai इसकी भी जानकारी लेंगे।
BAMS फुल फॉर्म - Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery
आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक

BAMS क्या हैं ?
bams kya hai:- आज के युग मे बहुत ऐसा student हैं जो डॉक्टर बनना चाहते है और अपना पूरा समय रोगियों के सेवा में बिताना चाहते हैं, तो मैं आपको bams course details in hindi के बारे मे बताने जा रहा हूँ।
bams एक आर्युवेदिक degree है जिसको करके आप एक आर्युवेदिक डॉक्टर बन सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप सभी प्रकार के इलाज कर सकते है वो भी आर्युवेदिक medicine से ।
bams करने वाले student को allopath कीशिक्षा दी जाती है अब आप दोस्तों कहियेगा की allopath क्या होता है, bams ka full formजानने के साथ मुझे पूरा उम्मीद हैं की आप bams course details भी जरूर जान गए होंगे।
अल्लोपथ (allopath)का मतलब होता है कि आप अंग्रेजी दवाओ से भी treetment कर सकते हैं bams करने वाले स्टूडेंट आर्युवेदिक दवाओ के साथ साथ अंग्रेजी दवाओ का भी प्रैक्टिस कर सकते है ।
Bams वाले स्टूडेंट्स पहले यह जान ले कि आपको bams करने में संस्कृत पढ़ना पड़ता हैं इसके साथ साथ आपको इंग्लिश भी पढ़ना पड़ता हैं Mbbs student को सिर्फ इंग्लिश पढ़ना पड़ता हैं जिसे वे लोग सिर्फ allopath दवाओ से इलाज करते है
Bams एक कम स्नातक डिग्री(under graduate)हैं ।जो 12th के बाद किया जाता हैं जो 4.5 की होती हैं इसको करने के बाद आपको 1 साल का internship दी जाती हैं इसमे में कुल 9 सेमेस्टर होता है।
इसमें 1 सेमेस्टर करने में 5 से 6 महीन लग जाते हैं भारतीय शिक्षा प्रणाली में bams की डिग्री महत्वपूर्ण स्थान रखतीं है इसमें छात्रों को नेचुरल हर्ब के द्वारा treetment करना सिखाया जाता है
तो दोस्तों आपने जाना कि bams क्या है तो इसका इंग्लिश naam क्या ये भी जान ले
दोस्तों अगर आप bams करना चाहते हैं तो इसका addmission process क्या है bams में एडमिशन 2 तरीके से ले सकते है।
Bams में एडमिशन लेने के लिये आपके पास दो रास्ते है एक तो govt के entrance एग्जाम पास करके ओर दुसरा रास्ता यह है कि आप डायरेक्ट private college में admission ले सकते हैं
Bams में एडमिशन लेने का दो तरीका-
1.NEET का EXAM पास करके
neet exam पास करके आप bams में एडमिशन ले सकते हैं ये आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है इसको पास करने के बाद इंडिया में कहि भी bams में एडमिशन ले सकते हैं
NEET का full form National Eligibility cum entrence test होता है जो हर साल सरकार के तरफ़ से कराया जाता हैं इसका exam NTA के द्वारा होता हैं
MBBS क्या है Full form, Job, सैलरी की पूरी जानकारी
Neet एग्जाम पास करने के बाद bams करने में fees बहुत कम लगते हैं इस एग्जाम में आप जितना आच्छा रैंक लाइएगा उतना ही आपको best कॉलेज मिलेगा
2.PRIVATE COLLEGE में DIRECT एडमिशन
Bams करने का दूसरा तरीका है इसमें आप डायरेक्ट admission ले सकते हैं इसमे आपको कोई भी entrance एग्जाम पास नही करना होगा
Private कॉलेज से bams करने में बहुत ज़्यादा रुपये की जरूरत पड़ती है इसमे आपको per सेमेस्टर 1.5 लाख लगता है minimum but आप किस प्रकार के स्कूल का चयन करते हैं उसके हिसाब से देना पडेगा
BAMS करने के लिये qualification (योग्यता)
दोस्तो अगर आप bams में admission लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास् एक योग्य डिग्री होना चाहिये जिससे आप bams में एडमिशन ले सकते है
Bams में एडमिशन के लिये आपको सबसे पहले 12th science स्ट्रीम से पास होना होगा science स्ट्रीम में वो भी physics , chemistry , biology अनिवार्य होना चाहिए
तब भी जाकर आप bams में एडमिशन ले सकते हे।
IAS कैसे बने, फुल्ल फ़ॉर्म जॉब, सैलरी की पूरी जानकारी BCA पूरा नाम और जानकारी MCA पूरा नाम और जानकारी
आपको bams में एडमिशन लेने के लिये 12th में 50/; percentage Marks होना चाहिये।
Bams में एडमिशन लेने के लिए आपका age कम से कम 17 साल होना चाहिए और ज्यादा से ज़्यादा 25 तक होना चाहिए तब ही आपका अड्मिशन हो सकता है
BAMS करने के फायदे
यदि आप bams कोर्स करते हैं तो इससे आपको बहुत फायदे होंगे जो आपको बताने जा रहा हूँ
bams करने के बाद आप आर्युवेद डॉक्टर बन जाते हैं और आपको अच्छी salary provide की जाती है जो कि 40,000 से 50,000 के बीच होती है
- आप किसी भी hospital में आर्युवेद डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं
- आप खुद का अपना निजी हॉस्पिटल खोल सकतेहैं जिसे आप अच्छे खसे कमा सकते हैं
- यदि आप आर्युवेद डॉक्टर बन जाते हैं तो आपको सोसायटी में अलग पहचान दी जाती है और आपका life बिलकुल change हो जाते हैं
- आप bams करके Research क्षेत्र में जा सकते हैं इसके अलावा बहुत ऐसे क्षेत्र है जिसमें आप जा सकते हैं ये सब आपको bams करने के बाद मिलते हैं
bams का syllabus(course)
Bams कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के विषय की पढ़ाई करायी जाती है इसके बारे आपको बताने जा रहा हूँ
- .शारीरिक क्रिया विज्ञान (Physiology)
- .शारीरिक रचना विज्ञान (physical Anatomy)
- .आँख की चिकित्सा (Opthalmology)
- .शल्य क्रिया के सिद्धांत (principal of surgery)
- .चिकित्सा के सिद्धांत (principal ऑफ therapy)
- .फार्माकोलॉजी। (pharmacology)
- .विष विज्ञान। (toxicology)
Bams के बाद जॉब और salary
Bams करने के बाद आप किसी भी hospital में काम कर सकते है जिससे आप लाखो रुपया कमा सकते है इसके अलावा आप अलग से अपना काम कर सकते है जब bams करकर किसी hospital में काम करते है तो आपको 40,000 से 50,000 रुपया मिलता हैं और आप अलग से दवाओं का दुकान भी खोल सकते हैं इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं
BAMS से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी
- Bams (bachelor of aayurvedic medicine and surgery) करने के बाद एक डॉक्टर हो जाएंगे जिसके बाद आप अपना खुद का अस्पताल खोल सकते हैं।
- BAMS तैयारी करने के लिए आपको अछे बुक्स पढ़ने होंगे साथ मे अच्छा कोचिंग क्लास को join करना होगा।
- अगर आप बिना कोचिंग के bams की तैयारी करना चाहते हैं तो फिर आप books को buy करके घर पर ही बहुत मेहनत करना होगा जैसे 8 से 10 घंटा की पढ़ाई करनी होगी।
- आज कल Internet से भी BAMS की तैयारी किया जा सकता है इसके लिए आपको online classes जॉइन करना होगा।
- BAMS के बाद आप Therapist, Product manager, Medical representative, Nursing home, Research institute, Pharmacist, Lecturer इत्यादि बन सकते हैं।
हमने क्या सीखा
दोस्तो आखिरी मे हम इस पोस्ट जो की हैं BAMS full form in hindi के अंत मे चले आए हैं अगर हम फिर से एक बार पीछे नजर डाले तो हमे पता चलता हैं की हमने इस पोस्ट मे BAMS का फुल फॉर्म क्या है – कोर्स की अवधि, सैलरी और सिलेबस की जानकारी अपनी भाषा हिन्दी मे लिया।
अगर आपको या अपने किसी भाई दोस्त को ये bams course करना हैं तो उन तक share कर दीजिये और अगर कोई सवाल हैं तो नीचे comment जरूर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।