इस लेख में हम जानेंगे कि Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक है. आज Apple व iphone के बारे में हर कोई जानता है इस कंपनी के प्रोडक्ट्स भले ही महंगे होते है लेकिन इनकी क्वालिटी दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स के मुकाबले बहुत तगड़ी होती है. Apple दुनिया की सबसे बड़ी Tech कंपनी है जो iphone i-pad या laptops आदि प्रोडक्ट्स को बनाती है.
आज पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग Apple के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी नही पता है कि Apple कहा कि कंपनी है और Apple का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि iphone किस देश की कंपनी है और iphone का मालिक कौन है साथ ही हमने एप्पल के इतिहास की भी जानकारी दी है.

Apple किस देश की कंपनी है
एप्पल (iphone) अमेरिका देश की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है. कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स अमेरिका में बनाती है और फिर उन्हें पूरी दुनिया में Sell करती है. Apple कंपनी iphone के साथ साथ iPod, iPad, Apple Pencil, Apple Watch और Apple TV आदि और भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स बनाती है.
Apple कंपनी का खुद का ओपरेटिंग सिस्टम भी है जिसका नाम iSO है जिसे अभी के समय मे दुनिया का सबसे सुरक्षित ओपरेटिंग सिस्टम माना जाता है.
एप्पल का मालिक कौन है
Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स है जो की एक अमेरिकी नागरिक थे. स्टीव जॉब्स ने 1 अप्रैल 1976 को रोनाल्ड वेन और स्टीव वोज्निएक के साथ मिलकर Apple कंपनी की शुरुआत की थी. जो आज दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता व Tech कंपनी है.
वर्तमान समय मे Apple कंपनी के मालिक टिम कुक है जो कि कंपनों के CEO है और कंपनी के शेयर्स टिम कुक के नाम है. भले ही आज कंपनी के CEO टिम कुक है लेकिन आज Apple कंपनी जिस मुकाम पर है वो स्टीव जॉब्स की कड़ी महेनत व योग्यता के बदौलत ही है.
यह भी पढ़े - 1. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 2. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 3. Micromax किस देश की कंपनी है और माइक्रोमैक्स का मालिक कौन है 4. Lg किस देश की कंपनी है और Lg का मालिक कौन है 5. Lava किस देश की कंपनी है और lava का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Apple अमेरिका की कंपनी है और कंपनों के मालिक व फाउंडर स्टीव जॉब्स है. यदि अभी भी आपके मन मे Apple कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Apple कहा कि कंपनी है और Apple का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।