इस लेख में हम जानेंगे की अंधभक्त किसे कहते है और अंधभगत का मतलब क्या होता है. आप इंटरनेट और टीवी पर बहुत बार लोगों को अंधभक्त के बारे में बात करते सुना होगा की वो उस पार्टी का अंधभक्त है ऐसे में हमारे मन मे एक सवाल जरूर से आता है कि आखिर यह अंधभगत क्या होता है और ऐसा क्यों बोलते है और इसका मतलब क्या होता है.
जब जब चुनाव नजदीक आता है या फिर कही पर चुनाव व राजनीति की चर्चा होती है तो वहां पर आपको सबसे ज्यादा अंधभक्त शब्द सुनने को मिलता है क्योंकि यह शब्द राजनीतिक से ही जुड़ा हुआ है. जब भी हम अंधभगत नाम सुनते है तो हमारे मन मे एक खयाल आता है कि वो बीजेपी का Supporter है नही तो पक्का कांग्रेस का Supporter है.

लेकिन जब हम पहली बार अपनी लाइफ में यह शब्द सुनते है तो हमारे मन में एक सवाल जरूर से आता है कि आखिर अंधभगत का मतलब क्या होता है और ऐसा क्यों बोलते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने अंधभक्त के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी है.
अंधभक्त किसे कहते है और इसका मतलब
जब किसी प्राणी का दिमाग इंसान, गधा और कुत्ता इन तीन चीजों से मिलकर बना हुआ होता है, तो उस प्राणी को अंधभक्त कहते है. आसान भाषा मे बोला जाए तो जब किसी इंसान के पास गधे के जितना दिमाग होता है लेकिन फिर वह कुत्ते की भोंकते रहता है तो उस इंसान को अंधभक्त कहते है.
राजनीति में जब आप किसी नेता की गलतियों व गलत कार्य करने के बावजूद भी जब आप उस नेता के बारे अंधे की तरह फॉलो करते है या उसकी तारीफ और उसके ही गुणगान करते हो तो सब लोग आपको अंधभगत कहते है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप किसी गलत व्यक्ति को आंखे बंद करके एक अंधे व्यक्ति की तरह सपोर्ट करते हो.
गूगल के अनुसार अंधभक्त की परिभाष
Google की माने तो एक अंधभक्त व्यक्ति इंसान, गधा और कुता इन तीन अलग अलग जीवों से मिलकर बना हुआ होता है. जब किसी में यह तीनों जीव उपस्थित होते है तो उसे अंधभक्त कहते है. क्योंकि गधे के पास दिमाग नही होता है और कुत्ता बहुत ज्यादा भौंकता है और एक अंधभक्त में यह दोनों गुण होते है.
यदि आपको कोई अंधभगत कहता है तो इसका मतलब आपमें इंसान, गधे और कुते तीन अलग अलग जीवों की आत्मा है. और अपने दिमाग का उपयोग किये बिना ही सिर्फ किसी इंसान के बारे में बोलते रहते हो मतलब कुते की तरह भोंकते रहते हो.
राजनीति की भाषा मे बोला जाए तो जब आप मोदी जी यानी बीजेपी के किसी भी कदम को बिना सोचे समझे अंधे इंसान व कुते की तरह भोंक भोंक कर सपोर्ट करते है या फिर प्रचार प्रसार करते है तो आप एक अंधभक्त कहलाते है.
अंधभक्त बनने से कैसे बचें
यदि आपको आपके दोस्त या कोई और जब भी मिलता है तो आपको अंधभक्त बोलता है जो कि आपको अच्छा नहीं लगता होगा. यदि आप चाहते ही कि लोग आपको अंधभगत बोलना बंद करे तो आप निचे दिए उपाय को Try कर सकते हो. इस तरीके को फॉलो करने के बाद आपको लोग काफी हद तक अंधभक्त कहना बंद कर देंगे.
सबसे पहले तो यह कारण पता करने की कोशिश कीजिये कि लोग आपको अंधभगत क्यो कहते है क्योंकि इसके कारण में ही इसका उपाय है. ज्यादातर लोगों को अंधभगत बोलने का एक ही कारण होता है कि वो लोग आंखे बंद करके बीजेपी पार्टी को सपोर्ट करते है.
ऐसे में अंधभगत के शब्द से बचने के लिए आप लोगो को बीजेपी पार्टी का गुणगान करना बंद करना पड़ेगा. औए जब बीजेपी पार्टी गलत कदम उठाती है तो उसका विरोध करना चाहिए और जब पार्टी सही कदम उठाए तो सपोर्ट करना चाहिए. क्योंकि लोग आपको अंधभगत इसलिए बोलते है कि आप बीजेपी पार्टी के सही व गलत दोनों कदमो को ही आंखे बंद करके सपोर्ट करते हो जो कि गलत है.
यह भी पढ़े - 1. Resident Individual का मतलब क्या होता है 2. 1K और 1M का मतलब 3. Swag का मतलब क्या होता है 4. Million, Billion और Trillion कितना होता है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख अंधभगत किसे कहते है और अंधभक्त का मतलब क्या होता है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको अंधभगत का मतलब पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे संबंधित कोई सवाल है तो आल हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को अंधभक्त किसे कहते है इसके बारे में पता चल सके.
bhai achhi bhadas nikali hai
Anti Bjp Article
ha ha