इस लेख में हम जानेंगे कि Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon का मालिक है. ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया मे आपने अमेज़न का नाम तो जरूर से सुना ही होगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिस पर आपको हर तरह का सम्मान देखने को मिलते है. आज करोड़ो लोग Amazon से सम्मान खरीदे है और करोड़ो लोग अपना सम्मान भी बेचते है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Amazon कहा कि कंपनी है और Amazon का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon का मालिक कौन है साथ ही हमने अमेज़न के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Amazon किस देश की कंपनी है
अमेज़न अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के सिएटल शहर में स्थित है. आज अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है जो पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट्स व सेवाए उपलब्ध कराती है.
आज amazon कंपनी एक शॉपिंग प्लेटफार्म के साथ साथ अमेज़ॅन फ्रेश, अमेजन प्राइम, अमेजन वेब सेवाए, एलेक्सा, ऐप स्टोर, अमेजन ड्राइव, फायर टीवी, वीडियो, किंडल स्टोर, अमेजन डिजिटल, गेम स्टोर, अमेज़ॅन स्टूडियो और अमेज़ॅन वायरलेस आदि प्रोडक्ट्स भी चलाती है.
अमेज़न का मालिक कौन है
Amazon कंपनी के मालिक व फाउंडर Vijay Jeff Bezos है इन्होंने 5 जुलाई 1994 को Amazon की स्थापना एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में कि थी जो कि आज दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है. Amazon Prime अमेज़न का एक पॉपुलर प्रोडक्ट है जिसकी 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने सदस्यता ले रखी है.
अमेज़न कंपनी के मालिक Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मेक्सिको शहर में हुआ था. Jeff Bezos कड़ी महेनत व कठिन परिश्रम के कारण ही आज अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी व अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.
यह भी पढ़े - 1. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 2. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है 3. Paytm किस देश की कंपनी है और Paytm का मालिक कौन है 4. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 5. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Amazon एक अमेरिकन कंपनी है और Amazon के मालिक व फाउंडर Vijay Shekhar Sharma है इन्होंने अगस्त 2010 को Amazon की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Amazon कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Amazon कहा कि कंपनी है और Amazon का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।