इस लेख में हम जानेगे की AM और PM का मतलब क्या होता है और इनकी Full Form क्या होती है. यह तो आप सब को पता ही होगा कि आज के समय में घड़ी के टाइम को दर्शाने के लिए AM और PM का उपयोग किया जाता है. जब जब घड़ी में 12 बजते है तो AM और PM आपसे में बदलते रहते है एक बार AM आता है तो दूसरी बार PM आता है. ऐसे में हम जब भी घड़ी में टाइम देखते है.
तो हमारे मन मे एक सवाल जरूर से आता है कि आखिर AM और PM का Full Form क्या होता है और इनका मतलब क्या होता है. इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि घड़ी में दिखाई देने वाले AM और PM का मतलब क्या होता है. यदि आप इनका मतलब जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना.

AM का मतलब क्या होता है
AM का फुल फॉर्म Ante Meridiem होता है यह एक लेटिन भाषा का शब्द है जिसे इंग्लिश में अर्थ Before Noon होता है. AM का मतलब होता है सुबह का समय यानी दोपहर से पहले का समय. AM शब्द का हिंदी में अर्थ पूर्वाह्न होता है. रात के 12 बजे से सुबह के 12 बजे तक आपको घड़ी के समय के साथ AM दिखाई देगा क्योंकि यह सुबह का समय होता है.
PM का मतलब क्या होता है
PM का फुल फॉर्म Post Meridiem होता है यह भी Ante Meridiem की तरह एक लेटिन शब्द है जिसका इंग्लिश भाषा मे अर्थ After Noon होता है. PM शब्द के मतलब की बात कर तो दोपहर के बाद का समय यानी शाम का समय. Post Meridiem शब्द का हिंदी अर्थ अपराह्न / मध्याह्न होता है. घड़ी में सुबह के 12 बजे से रात के 12 बजे तक के समय के साथ PM दिखाई देता है क्योंकि वो शाम का समय होता है.
इसके अलावा PM का अलग अलग जगह पर अलग फुल फॉर्म होता है जिसकी भी जानकरी हमने यहा पर विस्तार से दी है. सोशल मीडिया पर PM का फुल फॉर्म प्राइवेट मैसेज (Private Message) होता है जिसका मतलब होता है कि निजी रूप से मैसेज भेजना. राजनीतिक रूप से देखा जाए तो PM का फुल फॉर्म Prime Minister होता है जिसे हम आमतौर पर प्रधानमंत्री के नाम से जानते है.
यह भी पढ़े - 1. Million, Billion और Trillion कितना होता है 2. Resident Individual का मतलब क्या होता है 3. 1K और 1M का मतलब क्या होता है 4. Swag का मतलब क्या होता है 5. Meme का मतलब क्या होता है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख AM और PM का मतलब क्या होता है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको AM और PM का फुल फॉर्म पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे AM और PM से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर AM और PM का Full Form व मतलब क्या होता है.
Morning me AM and afternoon me PM
जी हाँ, यही होता है