इस लेख में हम जानेंगे कि Airtel का Number कैसे निकाले. भले ही Jio अपने सस्ते प्लानों के चलते भारत मे काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है लेकिन आज भी करोड़ो लोग एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है क्योंकि इसका नेटवर्क काफी बढ़िया होता है. आप भी यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आप भी Airtel सिम का इस्तेमाल करते है.
हम सब के साथ काफी ने कभी ऐसा जरूर होता है कि हम अपनी एयरटेल सिम का नंबर भूल जाते है और सिम में रिचार्ज भी नही होता है जिसके कारण मोबाइल नंबर पता करने में काफी परेशानी होती है.ऐसे में हमारे मन मे एक सवाल जरूर आता है कि Airtel सिम का नंबर कैसे पता करे? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले.ऐसे में यदि Airtel Sim का Number निकालना है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले और एयरटेल नंबर चेक कोड क्या है जिससे मोबाइल नंबर पता कर सकते है.
Airtel का number कैसे निकाले
आमतौर पर किसी भी सिम नंबर निकालने के लिए हम तीन अलग-अलग तरीको का इस्तेमाल करते है, जिनमे Ussd Code से नंबर निकालने का तरीका सबसे सरल होता है जो हर एक मोबाइल में आसानी से वर्क करता है. कुछ लोग इसे मिसकॉल से नंबर पता करने का तरीका भी कहते है.
USSD code से
अपनी Airtel सिम का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए एयरटेल नंबर चेक कोड में से किसी भी एक कोड को अपने मोबाइल में डायल करे.
- *282#
- *240*1600#
- *121*9#
- *140*175#
- *141*123#
- *1#
Airtel Thanks एप्प से
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एयरटेल का खुद का एक एप है जिसका नाम Airtel Thanks है. इस एप से आप Airtel का Number पता कर सकते है इसके लिए नीचे दिया गया तरीका फॉलो करें.
- अपने मोबाइल में Airtel Thanks एप डाउनलोड करके Open करे.
- एप में खुद को Verify करने के लिए OTP कोड डाले.
- अब आपकी सिम का Number, आपने कितना नेट use किया, रीचार्ज कब खत्म होगा आदि सभी जानकारी एप में मिल जाएगी.
कस्टमर केयर से
यदि किसी कारणवंश एयरटेल नंबर चेक कोड और Airtel thanks एप वाला तरीका काम नही करता है तो ऐसी स्थिति में आप अपनी एयरटेल सिम से 198 पर कॉल करके एयरटेल कस्टमर केअर से बात कर सकते है और उनसे अपना नंबर पूछ सकते है.
जब आप कस्टमर केअर से बात करेंगे और उनसे अपना सिम नंबर पूछेंगे तो वो आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ जानकारी मांग सकते है जैसे सिम किसके नाम पर, उसकी जन्म तिथि क्या इत्यादि. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद वो लोग आपको आपका नंबर बता देंगे.
यह भी पढ़े - 1. Jio सिम का Number कैसे पता करे 2. Idea सिम का नम्बर कैसे पता करे 3. Vodafone सिम का Number कैसे पता करे 4. Bsnl सिम का Number कैसे निकाले 5. Telenor व Uninor का नंबर कैसे निकाले
इस तरह आप बहुत ही आसानी इन सिंपल तरीको से अपनी Airtel सिम का Number पता कर सकते है. हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Airtel का Number कैसे निकाले जरूर पसंद आया होगा और अब आपको एयरटेल नंबर चेक कोड के बारे में पता चल गया होगा. यदि अभी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
आप इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Airtel सिम का Number कैसे पता करे.
Thanks aapne achhi jaankri provide ki hai.
Thanks And Keep Visiting Gadget Masterji
पोस्ट बहुत अच्छा है