आप सबको अगर इंटरनेट से पैसे कमाने है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िये क्यूकी मैंने इस लेख मे आप सभी के लिए Affiliate Marketing क्या है और 2021 मे Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है बताने वाला हूँ।

Affiliate Marketing क्या है ?
सीधी भाषा मे आपको affiliate marketing क्या होता है ये मैं आपको समझता हूँ अगर हम किसी दूसरे कंपनी के किसी समान को अपने तरीके से सेल करवाते हैं और उस सेल करें हुए प्रॉडक्ट से हमें कुछ कमिसन के रूप मे पैसा मिलता हैं इसी को Affiliate marketing कहते है।
अब मान लीजिये आपने Amazon से पार्टनर्शिप करके उसके एक फोन को जिसका कीमत हैं 10 हजार रुपया उसको आपने अपने link से बेचवाते हैं तो आपको उस प्रॉडक्ट का 1% मिलता हैं कमिशन के रूप मे।
अगर आपने 10 फोन को बेचवा दिया तो आपको 1 फोन पर 1% यानि की 100 रुपया मिलते हैं ऐसे हि 10 फोन के 10×100=1000 रुपया आपका कमिशन के रूप मे आपको मिल जाएंगे।
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?
- सबसे पहले आपको Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate programs को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- Affiliate programs उसे कहते हैं जिनसे आप Affiliate marketing शुरू करोगे।
- आपको Affiliate Site हैं जो affiliate programs accept करती हैं उन पर जाके अपना Affiliate programs अकाउंट बनाना होगा।
- जिस कंपनी का प्रॉडक्ट आपको बेचना हैं उस कंपनी के Affiliate programs से जुड़ना होगा फिर आपको उनके Product को अपने साइट/चैनल/बिज्ञापन के द्वारा बेचना होगा।
इसे भी पढे:- > ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के 20 तरीके > Course बेच कर पैसे कमाए > Dropshipping क्या हैं इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए
इंडिया मे Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?
भारत मे Affiliate Marketing कोई नया चीज नहीं है ये बहुत पहले से चला आ रहा हैं लेकिन इधर 2,3 सालो मे बहुत लोकप्रिये हो गया है।
आज सभी ब्लॉगर, Youtuber Affiliate Marketing से लाखो रुपए कमा रहे हैं जिसके पास जितना Audiance हैं वो उसके हिसाब से पैसे कमा रहा हैं।
आप भारत मे बहुत सारे Product, domain, Hosting, tech product….etc का affiliate कर सकते हैं और ये सभी प्रॉडक्ट को आप अलग अलग अलग साइट से ला सकते है।
15 Best Indian Affiliate Marketing Sites
अब भारत मे आपको बहुत सारे ऐसे साइट मिल जाएंगे जहां का प्रॉडक्ट को आप affiliate करा के बेच सकते हैं लेकिन मैं आपको 15 best Indian Affiliate sites के बारे मे बताऊंगा जहां से आप बड़े आराम से जॉइन हो सकते हैं और उनके Product को sell करवा सकते हैं।
1.AmazonAffiliate
2. Flipkart Affiliate
3. Snapdeal Affiliate
4. CJ affiliate
5. Ebay Affiliate
6. ShopClues Affiliate
7. Shopify Affiliate
8. Jabong Affiliate
9. Bigrock Affiliate
10. Godaddy Affiliate
11. Hostgator Affiliate
12. Click Bank Affiliate
13. vCommission Affiliate
14. DGM India Affiliate
15.MakeMyTrip Affiliate
आपके ब्लॉग या चैनल के कटेगारी के अनुसार ही वैसे प्रॉडक्ट का चुनाव करें और उसे ब्लॉग/चैनल पर लगाए।
आप Paid Ads जैसे google ads, Facebook ads चला के भी अपने प्रॉडक्ट को सेल करवा सकते है।
इसे भी पढे:- > Blogging से पैसे कमाए [Complete Guide 2021] > Youtube से पैसे कैसे कमये Full Guide > Adsence से पैसे कैसे कमाए Full Guide
दोस्तो हमने इस पोस्ट मे Affiliate Marketing क्या है 2021 मे इससे पैसे कैसे कमाए? साथ साथ मैंने आपको 15 बेस्ट affiliate site के बारे मे बाते जहां से आप प्रॉडक्ट को सेल करवा के बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
हमे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे या हमारे सोशल मीडिया से हमे संपर्क कर सकते है।
Basic Plan मे अगर आप blog लिखते हैं तो जो आपका blog है वो maximum 1600 शब्दों का होना चाहिए और हर एक ब्लॉग का income 50 से 100 से भी ज्यादा pay किया जा सकता है|